Aayudh

CM Yogi ने किया ऐलान, अयोध्या और काशी के बाद अब बरसाना की बारी…

CM

CM Yogi News : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (7 मार्च 2025) को बरसाना पहुंचे। CM योगी ने बरसाना में ‘रंगोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री लोगों पर पुष्प की वर्षा कर होली खेलते नज़र आए। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे बार-बार यहाँ आने का मौका मिलता है।

मथुरा और बरसाना का होगा विकास – CM योगी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार महाकुम्भ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। सनातन की एकता को पूरी दुनिया ने देखा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास और विरासत की परम्परा शुरू हुई, जो महाकुंभ में देखने को मिली। CM योगी ने कहा कि भारत के तीन तीर्थ स्थल उत्तरप्रदेश में हैं, हमनें काशी और अयोध्या का कायाकल्प कर दिया है, अब बरसाना की बारी है।

CM ने कहा कि इस बार के बजट में बरसाना के विकास के लिए लिए करोड़ों रूपए की योजनाएं हैं। डबल इंजन की सरकार समृद्धि और विकास की गारंटी है। होली के इस पावन अवसर पर बरसाना को विकास की नई गति मिलेगी।

CM योगी ने खेली होली…

सनातन धर्म की परम्पराओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होली एकता और आपसी सद्भाव का त्योहार है। एक तरफ महाकुम्भ ने पूरी दुनिया में एकता का सन्देश दिया तो वहीं होली इस एकता को और मजबूत करने का काम करती है। सीएम ने विश्वप्रसिद्ध लठ्ठमार होली और लड्डूमार होली का जिक्र करते हुए कहा कि सनातन धर्म की परम्पराएं अद्भुत हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रंगोत्सव 2025’ के शुभारंभ कार्यक्रम में लड्डूमार होली का भी आनंद लिया।

ALSO READ : IFS Officer Sucide : पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…

WATCH : https://youtu.be/TSu0yoeoYSw?si=zuN1VkjW-husAn15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *