Aayudh

Categories

अस्पताल के ICU से निकला मरीज, डाक्टरों की खुल गई पोल

ICU

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल देने वाला एक मामला समाने आया है। निजी अस्पतालों में इलाज की जगह लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। शहर के गीता देवी अस्पताल का ये मामला अब अख़बारों की हेडलाइन बन गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में मरीज खुद अस्पतला की सच्चाई बता रहा है।

क्या है पूरा मामला ?

कुछ दिनों पहले एक महिला अपने पति (मरीज़) को लेकर रतलाम के गीता देवी अस्पताल पहुंची। जहाँ डॉक्टरों ने उसके पति की तबियत नाजुक बताकर ICU में भर्ती कर लिया। अस्पताल के द्वारा मरीज की पत्नी से इलाज के लिए मोटी रकम मांगी गई। उनसे कहा गया कि मरीज की हालत काफी गंभीर है तो तुरंत पैसों का इंतेजाम करना होगा।

ICU से निकला मरीज़

अस्पताल ने मरीज़ की पत्नी से 50 हजार की रकम वसूलने के बाद और पैसों की डिमांड की। महिला, डॉक्टरों की बात पर भरोसा करके पैसों का इंतेजाम करती रही, लेकिन डॉक्टरों का लालच नहीं थमा। तभी अस्पताल से महिला का पति (मरीज) ICU से निकलकर बाहर आ गया। उसने अस्पताल की पोल खोलते हुए बताया कि उसकी तबियत बिलकुल ठीक है, अस्पताल वाले झूठ बोलकर पैसे वसूल रहे हैं।

जब मरीज से इस बात का खुलासा किया तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मरीज की पत्नी ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा था कि उसके पति कोमा में चले गए हैं। हालाँकि जब मरीज ICU से निकलकर बाहर आया तब वो बिलकुल स्वस्थ नजर आ रहा था।

जाँच के दिए निर्देश…

वीडियो के वायरल होने के बाद जब इसकी खबर प्रशासन को लगी तो उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया। सोशल मीडिया पर लोगों का भी गुस्सा फुटा। एक यूजर ने कहा कि मामले में सरकार को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और इलाज के नाम पर अस्पतालों का गोरख धंधा बंद होना चाहिए।

ALSO READ : S. Jaishankar ने कहा- Pakistan से POK लेंगे वापस…

WATCH : https://youtu.be/s50OrWokeDA?si=5-m9ZRPw6r7e_f8A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *