Aayudh

ICC Champions Trophy : कहाँ खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल ?

ICC

ICC Champions Trophy 2025 : हर चार साल पर आयोजित होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने अपनी जगह बना ली है, लेकिन अभी तक फाइनल मैच की दूसरी टीम का पता नहीं लग पाया है। इस मैच को जीतकर भारत ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। आपको बता दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार (9 मार्च) को खेला जाएगा। हालांकि फाइनल मैच के लिए दूसरी टीम के नाम की घोषणा नहीं हुई है। सेमीफइनल के दूसरे मैच में जो भी टीम जीतेगी, फाइनल में उसी के साथ भारत का मुकाबला होगा। ICC चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ बुधवार को खेला जाएगा।

कहाँ होगा ICC का फाइनल मैच ?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच लंबी बहस हुई थी और भारत ने पाकिस्तान में मैच खेलने से इंकार कर दिया था। बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड , हाइब्रिड मोड में मैच कराने के लिए राजी हो गया।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच भारत ने दुबई में खेले हैं। जानकारी के अनुसार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी दुबई में ही होने की उम्मीद है।

ICC का इतिहास

ICC चैंपियंस ट्रॉफी को साल 1998 में एक टूर्नामेंट के तौर पर शुरू किया गया था। इसका पहला मैच बांग्लादेश में खेला गया। कई लोग इसे मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी जानते थे। 2002 में जब इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में किया गया तो इसका नाम बदलकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी रख दिया गया। 2009 तक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हर दो साल के बाद किया जाता रहा, लेकिन फिर इसमें संसोधन के बाद इसे हर 4 साल के बाद खेला जाने लगा।

2013 के बाद चार साल के अंतराल पर इसका आयोजन 2017 में इंग्लैंड में हुआ, जिसके बाद कुछ कारणों के चलते इस चैंपियंस ट्रॉफी को नहीं खेला गया। 8 साल के बाद फिर से ICC ने इसका आयोजन 2025 में किया है।

ALSO READ : प्रदेश में प्रमुख तीर्थ स्थलों का होगा विकास, CM मोहन यादव ने किया एलान

WATCH : https://youtu.be/yvAIulWL68U?si=uUqOjORG4YPWgx_y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *