भोपाल। सीआईआई की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश 2047-48 तक अपनी GDP को 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 248.6 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ा सकती है। “एन विज़निंग मध्यप्रदेश इकोनॉमी@2047” की रिपोर्ट के तहत आर्थिक विकास और निवेश के अवसरों की रूपरेखा तैयार की गई है ताकि प्रदेश को आगे बढ़ाया जा सके।
सीआईआई के महानिदेशक,चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि 2047-48 तक मध्य प्रदेश भारत की जीडीपी में अपना योगदान मौजूदा 4.6% से बढ़ाकर 6.0% करने के लिए अच्छी स्थिति में है। एयर कार्गो हब का विस्तार और हवाई कनेक्टिविटी में सुधार किया जाएगा।
रिपोर्ट में दिए गए सुझाव
आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में उद्योग के नेताओं, नीति निर्माताओं और अकादमिक विशेषज्ञों के इनपुट शामिल हैं। इस रिपोर्ट में दिए गए इनपुट के आधार पर मध्य प्रदेश सरकार परिवहन बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर, अधिक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करेगी।
इस रिपोर्ट के अंतर्गत प्रदेश सरकार राज्य में क्षेत्र-विशिष्ट औद्योगिक पार्क और स्मार्ट सिटी के बुनियादी ढांचे का भी विकास करेगी।
राज्य में अधिक कौशल पार्क स्थापित किए जाएंगे और कौशल विकास में उद्योग की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा।
स्वीकृति और मंजूरी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (एसडब्ल्यूएस) की दक्षता को बढ़ाया जाएगा।
एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए निर्यात सहायता की सुविधा प्रदान की जाएगी, कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
READ MORE : CAG रिपोर्ट ने खोली केजरीवाल की पोल, दिल्ली को करोड़ों का हुआ घाटा