भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 23-24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है। समिट को लेकर राजधानी में तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आपको बता दें कि ‘Global Investors Summit’ का आयोजन भोपाल में पहली बार हो रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश से हज़ारों की संख्या में मेहमान शिरकत करेंगे।
इस समिट का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करना है। मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
देश-विदेश के मेहमान होंगे शामिल
23-24 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘Global Investors Summit’ में देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित अडानी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति शिरकत करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा करने के लिए अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें जापान, फिजी, श्रीलंका, थाईलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, इटली, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम जैसे अन्य देश शामिल हैं।

मेहमानों के डिनर के लिए 70 डिश बनेंगी
Global Investors Summit में आने वाले मेहमानों के स्वागत में वेलकम ड्रिंक के तौर पर मसाला छाछ और सूप में टमाटर-धनिए के शोरबे परोसे जाएंगे। लंच और डिनर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब और दक्षिण भारतीय व्यंजन सहित थाई और चाइनीज फूड के 70 से अधिक व्यंजन शामिल होंगे।
इस समिट में अडानी, अंबानी, टाटा और बिरला सहित देश-विदेश के 30 हज़ार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। अतिथियों के स्वागत के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने खास इंतेजाम किए हैं।
भोपाल में तैयार हो रही है ‘टेंट सिटी’
दो दिवसीय ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के आयोजन को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कई तैयारियां की हैं। मेहमानों के ठहरने के लिए कलिया सोत डैम के पास टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इस टेंट सिटी में कुल 108 टेंट होंगे जिसमें मेहमानों को 5 स्टार सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। तीन दिनों के लिए बन रहे इस टेंट सिटी में एयर कंडिशनर से लेकर मेहमानों के वॉक के लिए बगीचे का भी इंतेज़ाम किया गया है।
इस टेंट सिटी को स्कल्पचर इन्नोवेटिव थीम के तहत डेवेलप किया जा रहा है। जिसमें गार्डन एरिया,म्यूजिकल एरिया और ब्रेकफास्ट एरिया भी होगा।

मेहमानों को भेंट की जाएगी ‘शाल भंजिका’
Global Investors Summit में आने वाले सभी मेहमानों को राज्य सरकार की तरफ इंडियन मोनालिसा कही जाने वाली ‘शाल भंजिका’ की रेप्लिका भेंट की जाएगी। आपको बता दें की इस रेप्लिका को बनाने का भी कार्य जोरों पर है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा इस रेप्लिका को बनाने में जुट गए हैं।
शाल भंजिका की मूर्ति विदिशा में खुदाई के दौरान मिली थी। इंडियन मोनालिसा कही जाने वाली यह प्रतिमा 10वीं शताब्दी में मिली थी। इसे पहले विदेशों में प्रदर्शनी के लिए भेजा जाता था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से अब इसे विदेशों में नहीं भेजा जा रहा है।

मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं
प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन ने राज्य में निवेश को बढ़वा देने के लिए कई नीतियों में बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम किया है। कुछ दिनों पहले सीएम विदेश के दौरे पर भी थे, जहाँ उन्होंने निवेशकों को मध्य प्रदेश में कपास उद्योग से जुड़ी संभावनाओं से अवगत कराया था।
मुख्या मंत्री ने जमीनों के सस्ते होने पर भी बल दिया है। उन्होंने कहा है कि एमपी में दिल्ली और मुंबई के मुकाबले जमीनें सस्ती हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राजस्थान के बाद दूसरा सबसे बड़ा भूखंड वाला राज्य है। देश का सबसे बड़ा राजमार्ग का नेटवर्क भी एमपी में है। मध्य प्रदेश सरकार निवेशकों को 200 प्रतिशत रिटर्न की भी गारंटी देती है।

Read More : MP Cabinet Meeting : कैबिनेट मीटिंग में सीएम मोहन यादव ने कई बड़े फैसले लिए…पढ़िए Aayudh की पूरी रिपोर्ट