Aayudh

Aayudh की खबर का हुआ बड़ा असर….NHRC ने DM को दिए निर्देश

Villagers of Papada Village

रायसेन। बीते दिनों Aayudh ने एक बड़ा खुलासा किया था। इस खुलासे में बताया गया था कि कैसे हिन्दू समुदाय के नट वर्ग का धर्मांतरण करवाया जा रहा है। रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के पापड़ा गांव में इस अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। इस गांव में ‘नट’ वर्ग के 30 से 40 परिवार रहते हैं। यूं तो यह वर्ग हिन्दू समाज का हिस्सा है मगर एक दूसरे समुदाय के द्वारा इन्हें कुरान और अजान की विधि बताई जा रही है।

जब Aayudh की टीम ने लोगों से बात की तो उन्होंने भी खुद को हिन्दू कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो बचपन से मुस्लिम हैं। जब Aayudh ने उनसे सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार की वो सारी सुविधाएं मिलती हैं जो एक अनुसूचित वर्ग के व्यक्ति को मिलनी चाहिए।

आपको बता दें कि भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 27 दिनांक 11.08.1950 के अनुसार, केवल वे व्यक्ति जो हिंदू से बौद्ध और सिख धर्म में परिवर्तित हुए हैं, वे ही अनुसूचित जाति आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं।

NHRC ने उठाया बड़ा कदम

Aayudh की इस रिपोर्ट का बड़ा असर देखने को मिला है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने रायसेन जिले के डीएम को नोटिस भेजकर जल्द से जल्द कार्रवाही करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) एक वैधानिक निकाय है जिसकी स्थापना मानवाधिकार संरक्षण (पीएचआर) अधिनियम, 1993 के तहत मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतों की जांच के लिए की गई है।

Read More : MP के हिंदुओं को कुरान पढ़ाया जा रहा है , अजान सुनाई जा रही है ? Aayudh की टीम का बड़ा खुलासा

Watch : https://youtu.be/7XtzFEfZ5VU?si=DNef5aSslEOs9EGm

Watch More : https://www.facebook.com/share/v/15L9XepVb3/?mibextid=wwXIfr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *