Aayudh

अमेरिका में PM Modi ने ट्रंप से की मुलाकात… इन मुद्दों पर हुई बात

PM Modi and President of America Donald Trump

नई दिल्ली । PM Modi फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के बाद 12 फरवरी को अमेरिका पहुंचे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना था। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आव्रजन (इमिग्रेशन) जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

व्यापार और आर्थिक सहयोग

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार को बढ़ाने पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका और भारत के बीच व्यापार असंतुलन (Trade Deficit) को कम करने की बात कही और भारतीय उत्पादों पर अमेरिकी टैरिफ (कर) को कम करने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम भारत को कई अरब डॉलर के सैन्य उपकरण बेचेंगे और भविष्य में उसे एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट भी देंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी व्यापार संतुलन बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है। साथ ही, उन्होंने मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के नेटवर्क को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया।

रक्षा और सुरक्षा सहयोग

भारत और अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। अमेरिका भारत को और अधिक सैन्य उपकरण बेचेगा और भविष्य में एफ-35 लड़ाकू विमान भी देने की योजना बना रहा है। यह फैसला भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए लिया गया है।

ऊर्जा साझेदारी

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने ऊर्जा सुरक्षा (एनर्जी सिक्योरिटी) को लेकर भी बातचीत की। भारत अमेरिका से तेल और गैस की खरीद बढ़ाएगा। इससे भारत को ऊर्जा के नए स्रोत मिलेंगे और अमेरिका-भारत के व्यापार असंतुलन को कम करने में मदद मिलेगी।

इलीगल इमिग्रेशन और मानव तस्करी

अवैध आव्रजन (इलीगल इमिग्रेशन) पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है। उन्होंने मानव तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया और उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति ट्रंप इस दिशा में भारत का समर्थन करेंगे।

राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे और भविष्य में उच्च स्तरीय बातचीत जारी रहेगी। हालांकि, इस यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आव्रजन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की और आपसी सहयोग को बढ़ाने का संकल्प लिया। यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *