Aayudh

महाकुंभ में आए बांग्लादेशी हिंदुओं ने सुनाई अपने दर्द की कहानी, किए कई बड़े खुलासे, पढ़िए Aayudh की ग्राउंड रिपोर्ट…

Bangladeshi Hindu devotee in Mahakumbh

प्रयागराज। दुनिया के सबसे बड़े मेले में देश-विदेश के अलग-अलग जगहों से लोग आ रहे हैं। भारत ही नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देशों में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग भी महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रायगराज आ रहे हैं। Aayudh की टीम ने बांग्लादेश से आए हुए एक श्रद्धालु से बात की तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है…

देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले हिन्दू लोग महाकुंभ में स्न्नान करने के लिए आ रहे हैं। ग्राउंड पर लोगों से बात करते हुए हमें एक सज्जन मिले जिन्होंने बताया कि वो बांग्लादेश से आए हैं। जब हमनें उनसे बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं के हालातों के बारे में पूछा तो उन्होंने Aayudh के सामने कई ऐसे खुलासे किए जिसे मीडिया ने नहीं दिखाया है।

Aayudh की टीम से बात करते हुए शमल जी ने बताया कि वो 4 दिनों से प्रयागराज आए हुए हैं। जब हमनें उनसे बांग्लादेश में हुए अत्याचार को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में बांग्लादेश में हिन्दुओं के लिए दयनीय स्तिथि बनी हुई है। बांग्लादेश के हिन्दू नेता चिन्मय कृष्णदास महाराज जी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराज जी हिन्दुओं को एकजुट करने में लगे हैं।

हिन्दू हैं इसलिए अत्याचार किया जा रहा है…

शमल जी ने Aayudh की टीम को बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर वहां की सरकार खामोश है। मीडिया में इसे राजनीतिक मामला बताया जा रहा है। हिन्दुओं के मंदिर, उनके जो बिज़नेस हैं उनपर हमला किया जा रहा है। उनका कहना है कि हम हिन्दू हैं इसलिए बांग्लादेश में हम पर अत्याचार किया जा रहा है।

हिन्दुओं को भारत नहीं आने दिया जा रहा

Aayudh से बात करते हुए उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर कई बातें बताई। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के हिन्दुओं को टूरिस्ट वीसा पर भारत नहीं आने दिया जा रहा है। जब Aayudh की टीम ने उनके भारत आने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि “मैं मेडिकल वीजा पे भारत आया हूँ।”

अब आप सोच सकते हैं कि बांग्लादश में हिन्दुओं पर कितने अत्याचार किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि मेडिकल वीजा भी कुछ ही लोगों को दिया जा रहा है।

बांग्लादेश और भारत में कितना अंतर

शमल जी से बात करते हुए जब Aayudh की टीम ने दोनों देशों के हालातों के बारे में पुछा तो उन्होंने कहा कि भारत में हिन्दू ज्यादा सुरक्षित हैं। बांग्लादेश में उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है। यदि कोई हिन्दू बोलता है तो उसपर हमला कर दिया जाता है।

Watch Now : https://youtu.be/kJxosL6ShoM?si=gwQLctHwYne9Su9x

Read More : क्या महाकुंभ में सच में है 15 किलोमीटर तक जाम ? Aayudh ने की जनता से बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *