Aayudh

क्या महाकुंभ में सच में है 15 किलोमीटर तक जाम ? Aayudh ने की जनता से बात…

Monks of Mahakumbh

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ में Aayudh की टीम पिछले कई दिनों से मौजूद है। कुछ दिनों से प्रयागराज और महकुंभ में भीड़ की समस्या को लेकर कई बातें कही गई, मगर जब Aayudh की टीम ने ग्राउंड पर लोगों से बात की तो कुछ और ही सच निकल कर सामने आ रहा है। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर सभी श्रद्धालु काफी प्रसन्न हैं।

महकुंभ को लेकर मीडिया में कई भ्रम फैलाए गए। ये भी कहा गया कि भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। ट्रेन में कई घंटों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। मगर सवाल ये है कि महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों का क्या कहना है ?

क्या कह रहे हैं लोग ?

मीडिया के द्वारा महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और प्रशासन की व्यवस्था को लेकर जो बातें बताई गई। उसी की पड़ताल करने Aayudh की टीम जब ग्राउंड पे पहुंची तो हकीकत कुछ और ही निकलकर सामने आई।

झाँसी से आए एक युवक ने हमें बताया कि महाकुंभ में प्रशासन ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं। उनका स्नान भी काफी सरलता से हो गया। उन्होंने कहा – “सरकार ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है। पानी , बिस्कुट , खाना सारी चीज़ें उपलब्ध हैं। पुलिस और प्रशासन भी अच्छा काम कर रही है।” महिलाओं से बात करने पर पता चला कि उन्हें भी किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं देखने को मिल रही हैं।

नोएडा से आए एक परिवार से जब Aayudh की टीम ने बात कि तो उन्होंने कहा कि आने-जाने में कोई दिक्क्त नहीं हो रही है। जब भीड़ को लेकर हमनें सवाल किया तो उन्होंने कहा – “देश के अलग -अलग हिस्सों से लोग आ रहे हैं इसलिए भीड़ दिख रही है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि वो तीन-चार दिन से प्रयागराज में ही रुके हैं। उन्हें खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हुई। खाने में एक भी रूपए खर्च नहीं हुए। उनका कहना है कि कुछ लोगों को परेशानी इस वजह से हो रही है क्यूंकि वो मिल रही सुविधाओं का सही से इस्तमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का सही से रख-रखाव की अपील की है।

लाखों की संख्या में लोग हर दिन आ रहे हैं

देश के हर राज्य हर शहर से लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। गुजरात से आसाम और जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से लोग प्रयागराज की पवित्र भूमि पर त्रिवेणी में स्नान करने आ रहे हैं। जम्मू से आए एक व्यक्ति से जब Aayudh की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग हर रोज महाकुंभ में आ रहे हैं लेकिन व्यवस्था में कहीं भी कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है।

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक की एक फ़ौज महाकुंभ में देखने को मिल रही है। नौजवानों का कहना है कि मेला क्षेत्र में वाहनों को इसलिए प्रतिबंधित किया गया है ताकि कोई दुर्घटना न हो। वाहनों को लगाने के लिए एक अलग से कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। वहीं 65 साल के गिरिराज शरण सिंह जो राजस्थान से आए हैं उनका कहना है कि महाकुम्भ में बहुत ही अच्छे से स्न्नान हो गया , प्रशासन और सरकार के द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।

बिहार के मधुबनी से तीन पीढ़ियों के लोग हमें महाकुंभ में मिले उनसे भी हमें प्रशासन और सरकार की व्यवस्थों को लेकर सकारात्मक जवाब ही सुनने को मिला।

आप भी महाकुंभ में स्नान करने जरूर जाएं

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब कुछ ही समय बचा है। 144 सालों के बाद ये संयोग बना है जब 12 पूर्ण कुंभ होने के बाद महाकुंभ का आयोजन किया गया है। कहा जाता है कि ये मौका किसी भी व्यक्ति के जीवन में केवल एक बार आता है। यदि आपने भी अब तक महाकुंभ में आस्था की डुबकी नहीं लगाई है तो प्रयागराज अवश्य जाएं।

Watch Now : https://youtu.be/O1Amp0Rvz6o?si=6DaUjSc1L9rhjiKH

Read More : प्रयागराज महाकुंभ: कश्मीरी पंडितों ने बताई अपनी आप बीती, पढ़िए Aayudh की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *