Aayudh

Shubman Gill ने लगाया शतक, कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए…

Indian Crickter - Shubham Gill

अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Shubman Gill ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। Shubman Gill के वनडे करियर का यह सातवां सतक है। पिछली बार 24 सितंबर 2023 को उन्होंने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था।

कौन – कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए ?

  1. Shubman Gill पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।
  2. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  3. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
  4. 50वीं वनडे पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।

पिछले दो वनडे में शतक बनाने से चूक गए

आपको बता दें कि पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया था। जिसमें Shubman Gill ने रन बनाए थे। इसके बाद दूसरा वनडे मैच कटक में खेला गया, जिसमें उन्होंने 60 रनों की पारी खेली।

पिछले दोनों मैचों में Shubman Gill शतक लगाते-लगाते चूक गए थे। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने इस कमी को भी पूरा कर दिया। सेंचुरी बनाकर उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हाशिम 51वीं वनडे में 2500 रनों का आंकड़ा पार किया था मगर शुभम ने इसे अपने 50 वें वनडे में ही करके दिखा दिया।

इंडिया VS इंग्लैंड की टीम

इंडिया – रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव,शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर),  हार्दिक पंड्या, जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे।

इंग्लैंड – जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, टॉम बैंटन, मार्क वुड, जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे।

Read more : प्रयागराज महाकुंभ: कश्मीरी पंडितों ने बताई अपनी आप बीती, पढ़िए Aayudh की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *