Aayudh

फ्रांस में गूंजी PM Modi की आवाज – क्‍या भारत AI की दुनिया में गेम चेंजर बनने को तैयार?

PM Modi in France

नई दिल्ली। पीएम मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होनें AI समिट की सह-अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने कहा कि AI हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकर दे रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दुनिया को बदलने की ताकत है।

भारत ने कम लागत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया

फ्रांस में आयोजित AI समिट के दौरान प्रधानमंत्री ने AI के पॉजिटिव हिस्सों पर बात की। उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। AI मानवता को बचाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कम लागत में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। हमनें डेटा एम्पावरमेंट के जरिए डेटा की ताकत को अनलॉक किया है।

AI हमारे समाज को नया आकार दे रहा है – पीएम

PM Modi ने AI समिट में एक उदाहरण के जरिए लोगों को इसके महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी मेडिकल रिपोर्ट किसी AI पर अपलोड करते हैं तो वह कुछ ही मिनटों में हमें हमारे स्वास्थ्य के हालातों से अवगत करा देता है। उस रिपोर्ट में क्या लिखा है वह सरल भाषा में समझा देता है।

पीएम मोदी के स्वागत में, VVIP डिनर का आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी की शाम को फ्रांस के लिए रवाना हुए थे। वो सोमवार की रात वहां पहुंचे, जहाँ उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और कनाडाई PM जस्टिन ट्रडो से भी मुलाकात की।

पीएम के स्वागत में फ्रांस सरकार ने एलीजे पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया था।

Read more : Indore में Ranveer Allahbadia के खिलाफ़ शिकायत दर्ज़, मुँह काला करने वाले को 1 लाख का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *