Aayudh

मध्यप्रदेश में 4 लाख करोड़ का होगा निवेश , अंबानी-अडाणी समेत देश-विदेश के कई उद्योगपति होंगे शामिल

Global Investors Summit : CM Mohan Yadav

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस इन्वेस्टर्स समिट में तक़रीबन 20 हज़ार मेहमानों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह समिट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होगी।

24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाले इस समिट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) पहली बार भोपाल में हो रहा है। इस समिट में अंबानी, अडाणी, महिंद्रा, टाटा समेत देश के तमाम बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में क्या होगा खास ?

एक हजार से अधिक विदेशी मेहमान पधारेंगे

इस बार के समिट में दुनियाभर से 1000 से अधिक मेहमानों के आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद कुछ दिनों पहले जापान, यूके और जर्मनी के दौरे पर थे। उन्होंने वहां के उद्यमियों को मध्य प्रदेश आने का न्यौता दिया है। सीएम का मानना है कि इस समिट के जरिए आईटी सेक्टर में भारी निवेश की संभावना है। इस निवेश से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और प्रदेश विकसित राज्य बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

अंबानी और अदाणी भी करेंगे शिरकत

इस बार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के कई बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंदजी महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्‌डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन. कल्याणी, उदय कोटक के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और देश के अन्य छोटे उद्योगपतियों ने भी जीआईएस में आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

चार लाख करोड़ तक का निवेश आने की संभावना

इस बार सरकार ने निवेशकों को लुभाने की पूरी तैयारी कर ली है। मध्य प्रदेश सरकार की कोशिश है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से कम से कम चार लाख करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव आए। उद्योगपतियों को परेशानी ना हो इसलिए सरकार नई नीतियां लेकर आ रही है। एमपी में स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) बनाए गए हैं, जिससे इंडस्ट्रीज को अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। इसके अलावा यहां पर 15 से अधिक आईटी पार्क भी हैं , जहां कई बड़ी कंपनियां पहले से ही काम कर रही हैं। एमपी सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेश प्रोत्साहन नीति 2023 के तहत नए उद्योगों को सब्सिडी भी दे रही है।

टूरिज्म विभाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए मेहमानों को राजधानी भोपाल के आस-पास मौजूद भीमबैटका और साँची जैसे कई पर्यटक स्थलों पर ले जाया जाएगा। टूरिज्म विभाग को इन सभी पर्यटन स्थलों को संवारने का काम सौंपा गया है। आपको बता दें कि बड़ा तालाब और बोट क्लब के भी सौंदर्यीकरण का काम जारी है।

मेहमानों को मिलेगा पारंपरिक भोजन

इस समारोह में आ रहे मेहमानों को मध्य प्रदेश के पारंपरिक भोजन परोसे जाएंगे। इसके लिए मानव संग्रहालय में भी तैयारियां की जा रही हैं । दाल बाफले, मिलेट्स के स्वीट्स, मक्के और ज्वार की रोटी, दाल पानिया जैसे व्यंजन सूची में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *