Aayudh

Delhi Exit Poll Result : 11 में से 9 एग्जिट पोल में बीजेपी जीत रही है, नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू…

Delhi Exit Poll Result

दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग खत्म हो गई। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान बुधवार शाम 6 बजे खत्म हुआ। इस बार 2025 विधानसभा में 58.06 फीसदी वोटिंग हुई।

वोटिंग के तुरंत बाद एग्जिट पोल आने शुरू भी हो गए हैं। 11 में से 9 एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है तो वहीं, दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है।

एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान

पीपुल्स इनसाइट में भाजपा को 40 – 44, AAP को 25 – 29 और कांग्रेस को एक सीट मिलती नज़र रही है। चाणक्य स्ट्रैटजिज के मुताबिक बीजेपी को 39 से 44, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीपुल्स प्लस के अनुसार दिल्ली में इस बार भाजपा को 51 से 60 AAP को 10 से 19 और कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने के आसार लगाए जा रहे हैं।

यदि भाजपा को बहुमत मिला तो 27 साल बाद सत्ता में लौटेगी

पिछले कई सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। लेकिन अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है तो ये बीजेपी के लिए एक ऐतिहासिक जीत होगी। 27 साल बाद सत्ता में लौटेगी। इससे पहले भाजपा ने 1993 में अपनी सरकार बनाई थी। 1993 में भाजपा को 49 सीटें मिली थीं। 5 साल के कार्यकाल में भाजपा ने 3 लोगों को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया था। मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज।

ये जानना दिलचस्प होगा की 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के इन तीनों नेताओं के बेटे – बेटियां सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना मोतीनगर से और साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।

नेताओं के बयान

बीजेपी के संसद मनोज तिवारी ने कहा “मैंने अभी जो एग्जिट पोल देखे हैं, मुझे लगता है कि हमारा रिजल्ट एग्जिट पोल से बेहतर होने जा रहा है। लोगों के बीच जो प्रतिक्रिया हमने देखी है उससे भाजपा सत्ता में आ रही है। यह भाजपा की घर वापसी है।”

तो वहीं आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को नकार दिया है। उन्होंने कहा ”2013, 2015 हो या 2020 में आम आदमी पार्टी को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे ठीक नहीं रहे, लेकिन हर बार आप ने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई, इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा. एग्जिट पोल चाहे महाराष्ट्र हरियाणा या लोकसभा के हों तो सभी गलत निकले थे. ये भी गलत निकलेगा. कुछ एग्जिट पोल में तो हमें भी बढ़त दिखा रहे हैं लेकिन 8 तारीख का इंतजार करें. अरविंद केजरीवाल जी दोबारा से बहुमत लेकर आ रहे हैं.”

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा “जो लोग कहते थे कि कांग्रेस जमीन पर मौजूद नहीं है, वे कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें जीतते देखेंगे। AAP वापस नहीं आएगी। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। तीनों पार्टियों को बराबर सीटें मिलेंगी।”

8 फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोट डाले गए। मतदान होने के साथ ही दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों से चुनाव में उतरे 699 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बार दिल्ली की जनता दिल्ली का मुख्यमंत्री किसे बनाएगी ये तो परिणाम ही बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *