Aayudh

Categories

IPL कोलकाता के खिलाफ टाइटंस का करो या मरो का मुकाबला 

IPL

IPL सीजन का 63वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के मध्य अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मौजूदा टूर्नामेंट मे 12 में से 9 मैच में जीत के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर है,जबकि गुजरात टाइटंस की टीम 12 में से 7 मैच में हार के बाद आठवे पायदान पर है।  

कोलकाता को रोक पाएंगे गुजरात के टाइटंस  

लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही गुजरात टाइटंस की टीम के पास आज कोलकाता के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर करो या मरो की स्थिति के साथ मैदान पर उतरना होगा,क्योकि यदि आज गुजरात की टीम हारती है तो वह आईपीएल से बाहर होने वाली मुंबई,पंजाब के बाद तीसरी टीम बन जाएगी। गुजरात की टीम को यदि प्लेऑफ में पहुचने की उम्मीदों को जीवांत रखना है तो उसे आज कोलकाता को हराना ही होगा। कप्तान गिल का पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ शतक लगाना टीम के लिए अच्छा संकेत हैं,लेकिन श्रेयस की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाने बाली पहली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करना कप्तान शुभमन गिल के लिए कठिन चुनौती होगी। 

IPL सीजन में हेड-टू-हेड 

आईपीएल टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों के मध्य हेड टू हेड तीन मुकाबले खेले गए है। गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 मे से 2 मैच में जीत दर्ज की है,जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 मैच में जीत नसीब हुई है। आकड़ो की तुलना में देखा जाए तो गुजरात की टीम कोलकाता पर हावी रही है। वही इस टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रदर्शन की बात की जाए तो जबरदस्त रहा है। वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुचने बाली और क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। क्या गुजरात टाइटंस आज मजबूत कोलकाता को हराकर अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहेगी।  

यह भी पढ़े-IPL चेन्नई ने दी राजस्थान को 5 विकेट से शिकस्त 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *