Aayudh

Categories

Bhopal Breaking News:  हिट एंड रन का शिकार बना युवक  

hit and run

Hit and Run Case Bhopal: राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में हिट एंड रन की वारदात सामने आई है। यह घटना रविवार रात करीब एक बजे की है। बताया जा रहा है कि एमपी नगर इलाके में स्थित राजीव नगर झुग्गी में रहने वाला युवक रात करीब एक बजे अपने घर के बाहर बैठा था। तभी तेज रफ्तार से आई एसयूवी (SUV) कार ने घर के बाहर बैठे युवक को कुचलने के बाद झुग्गी झोपड़ी में घुस गई।  

Hit and Run Case हादसे में पुलिस से मिली जानकारी 

पुलिस ने बताया कि राजीव नगर झुग्गी निवासी संजय पुत्र फूलसिंह मन्नोरी (23) मजदूरी करता था। रविवार रात करीब एक बजे के आस-पास मजदूर संजय अपनी झुग्गी के बाहर बैठा हुआ था। तभी तेज रफ्तार से आई महिन्द्रा एसयूवी ने युवक को रौंद दिया और इसके बाद कार युवक की झुग्गी सहित पड़ोस की झुग्गी में घुस गई। तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार बने युवक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।  

नशे में धुत कार सवार युवकों ने दी धमकी  

राजीव नगर झुग्गी में रहने वाले स्थानीय निवासियों ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे,तीनों युवकों ने शराब पी हुई थी। हादसे के बाद युवक कार और मलवे के बीच फंस गया था। हम लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो कार चालक के साथियों ने हमें धमकी देते हुए कहा कि हमारा कुछ नही होगा,हम नेता के बेटे हैं,इसके बाद हमने पुलिस बुलाई और युवकों को पुलिस के हवाले किया। हादसे में एक मौजूद किराना दुकान भी टूट गई है।  

Bhopal Police ने कार जब्त की  

पुलिस ने कार अपने कब्जे में ले लिया है। सोमवार की दोपहर को पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों के टेस्ट कराए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा,कि वह हादसे के समय नशे में थे कि नहीं। 

यह भी पढ़े-General Election 2024: चौथे चरण में आदिवासी सीटों पर किसका पलना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *