Aayudh

Categories

IPL-दिल्ली ने छीनी,राजस्थान के जबड़े से जीत  

IPL-दिल्ली

IPL सीजन का 56वां मुकाबला मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स की टीम नें टॉस जीतकर मेजबान दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाएं और राजस्थान को जीत के लिए 222 रन का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में महज 201 रन ही बना पाए और दिल्ली कैपिटल्स नें 20 रन से मैच जीत लिया।  

Ipl दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ के लिए उम्मींद बरकरार 

आईपीएल में मंगलवार को अपने होम ग्राउंड पर जीत से दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार बना रखी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेसर (50) और अभिषेक पोरेल (65) के अर्द्धशतक एंव दोनों के बीच पहले विकेट की 4.2 ओवर में 60 रन की आक्रामक साझेदारी से 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाए। डेथ ओवर में ट्रस्टन स्टब्स की 20 गेंद में 41 रन की धुंआधार पारी के चलते दिल्ली कैपिटल्स नें विशाल स्कोर खड़ा किया। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर महज 201 रन ही बना पाई और 20 रन से यह मैच हार गई। 

Ipl में राजस्थान की तीसरी हार  

राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है। राजस्थान की टीम नें अभी तक 11 मैंच खेले हैं जिसमें से 8 जीत के साथ वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं। वही यदि हम दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम भी अंकतालिका में पाचवें पायदान पर पहुंच गई है। दिल्ली की टीम नें राजस्थान से जयपुर में मिली हार का बदला लेते हुए, प्लेऑफ की उम्मीद को इस जीत के साथ बरकरार रखा।  

यह भी पढ़े-IPL के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो खेल रहे आईपीएल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *