Aayudh

Categories

रिजल्ट से पहले हिट एंड रन का शिकार हुआ स्टूडेंट 

हिट एंड रन

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से पहचाने जाने वाले शहर इंदौर में रिजल्ट आने के पहले छात्र हिट एंड रन का शिकार हो गया। इंदौर के गांधी नगर इलाके में कक्षा 12वीं के छात्र सुजल पुत्र दिनेश पटेल को तेज रफ्तार कार ने कूच दिया,जिसके कारण सुजल की मौत हो गई। सुजल अरिहंत नगर में रहता था।   

गांधी नगर पुलिस के मुताबिक 

हिट एंड रन मामले में गांधी नगर पुलिस ने बताया कि अरिहंत नगर निवासी सुजल पटेल अपने दोस्त के साथ सामान लेने जा रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों की बाइक को ओवरटेक किया। जिसके कारण दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गए। इतने में तेज रफ्तार कार का पहिया सुजल के सिर और पेट के ऊपर से कुचलता हुआ निकल गया। सुजल को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया,सुजल की गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान बुधवार शाम को ही सुजल की मौत हो गई।

पुलिस को नहीं मिले हादसे के फुटेज

पुलिस को हिट एंड रन मामले की कोई फोटेज नहीं मिली है।हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर वहां से भाग गया। पुलिस को मौके पर कार के फुटेज नहीं मिले हैं। कुछ दूरी पर एक कार दिखाई दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और जानकारी तलाशी जा रही हैं।

माता-पिता का इकलौता बेटा था सुजल

परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार को रिजल्ट आने की जानकारी मिलने के बाद सुजल सुबह से ही बहुत खुश था। वह पढ़ने मे कापी होनहार था इसलिए सुबह से ही रिजल्ट को लेकर काफी एक्साइटेड था। सुजल के पिता का प्रॉपर्टी का करोबार है। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। गुरुवार सुबह एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पिता ने कहा कि बेटे को एक्जाम में 80 प्रतिशत मार्क्स मिलें है।

यह भी पढ़े-मां की डांटने पर नाबालिग ने किया सुसाइड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *