Aayudh

Categories

इंदौर नगर निगम इंजीनियर और लाइनमैन के साथ मारपीट 

इंदौर-मारपीट

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में नगर-निगम इंजीनियर और लाइनमैन के साथ मारपीट की वारदात सामने आई है। पाइप लाइन का प्रेशर चेक करते समय महिलाओं पर छींटे उड़ गए। इससे परिवार के लोग बहस करने लगे और कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और कपड़े भी फाड़ देने की बात सामने आई । 

निरीक्षण के दौरान छींंटे पड़ने से हुआ विवाद

इंदौर नगर-निगम के सहायक यंत्री और लाइनमैन के साथ शनिवार सुबह मारपीट की गई। शनिवार सुबह नर्मदा प्रोजक्ट के सहायक मंत्री पंकज दहायत और लाइन मैन कैलाशपुरी में निरीक्षण पर थे। नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक किया जा रहा था, इसी दौरान महिलाओं पर पानी के छींटे उड़ गए। इससे परिवार के लोग बहस करने लगे,परिवार के दो युवकों ने इंजीनियर और लाइनमैन पर हमला कर दिया । आरोपियों ने पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी और झूंमा-झटकी कर कपड़े भी फाड़ देने की बात सामने आई है। अफसर सहित कई कर्मचारियों ने थाने जाकर दो युवकों पर एफआईआर कराई है। आरोपी फरार हैं। 

खजराना थाना प्रभारी से मारपीट में मिली जानकारी 

खजराना थाना प्रभारी सुजित श्रीवास्तव के अनुसार मामले में फरियादी इंदौर नगर-निगम के सहायक यंत्री पंकज दहायत की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा समेत मारपीट की धाराओं में आरोपी रितेश औऱ रितिक नामक दो युवकों पर केस दर्ज किया है। फरियादी कहना है कि लाइन चेक करने के दौरान पास में ही काम कर रही कुछ महिलाओं पर पानी के छीटे उड़ गए थे। इस मामूली बात पर परिवार के लोग बहस करने लगे। आरोपी रितिक ने पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की कोशिश की। आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। फरार होने के कारण आरोपी रितेश व साथी रितिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े-लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *