Aayudh

Categories

IPL-आज राजस्थान-पंजाब के बीच घमासान मुकाबला 

IPL

IPL-सीजन का 27वां मैच आज शाम को राजस्थान और पंजाब के बीच खेला जाएगा। दोनोें के बीच यह मैच मोहाली के नव-निर्मित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले है। राजस्थान की टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल कर अंकतालिका में प्रथम पायदान पर है तो वहीं 2 जीत के साथ पंजाब की टीम अंकतालिका में आंठवे पायदान पर है। 

राजस्थान दर्ज करेगीं पांचवी जीत  

रॉयल्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजो ने भी मैदान में जमकर पसीना बहाया हैं। इस टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम के बल्लेबाज और बॉलरो ने खासा प्रभावित किया है। राजस्थान की टीम के लिए रियान पराग,संजू सैमसंग और जॉश बटलर के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं। आज पंजाब को हराकर राजस्थान के पास पांचवी जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका होगा। 

राजस्थान पर भारी होगे पंजाब के किंग्स 

पंजाब के शेर अपने पिछले मैच में 2 रन के बहुत छोटे अंतर से हार के बाद आज फिर अपने होम ग्राउंड पर सीजन की तीसरी जीत की तलाश में उतरेंगे । खराब फॉर्म से जूझ रहे पंजाब के बल्लेबाजों के पास आज जीत के लिए काफी दबाब रहेगा। पंजाब के कप्तान शिखर धवन के साथ-साथ टॉप-मिडिल ऑडर के बल्लेबाजों पर भी आज जीत की खासी जिम्मेदारी होगी। पंजाब के खिलाड़ी  पांच मैच खेलने के बाद भी सैकड़े का अंक नहीं छू पाए है। जो टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।  

IPL-सीजन में हैड टू हैड 

सीजन मे अभी तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हैड टू हैड 26 मुकाबलें खेले गए है। इस भिड़ंत में राजस्थान की टीम ने 15 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं 11 मैच पंजाब की टींम ने जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम के आकड़ों की बीत करें तो वह पंजाब से आगे रही है। अगर हम आखिरी 5 मैच देखे तो 3 बार राजस्थान ने पंजाब को पटखनी दी है।  

यह भी पढ़े-IPL दिल्ली के दिलेरो की हुंकार,लखनऊ की हार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *