Aayudh

Categories

IPL-दिल्ली -लखनऊ के बीच दिलचस्प मुकाबला 

IPL

IPL सीजन का 26वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। आज का दिलचस्प मुकाबला रिषभ पंत और राहुल के बीच होने वाला है। एक ओर राहुल की टीम चार मैच में से तीन जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है तो वहीं रिषभ की टीम पांच मैचो मे से चार हार का सामना करते हुए आखिरी पायदान पर है।  

लखनऊ की टीम शानदार लय में 

इस IPL सीजन मे लखनऊ सुपरजाइंटस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल की सेना गेंदबाजी,बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग मे भी लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रही हैं। यही वजह है कि लखनऊ की टीम ने इस सीजन मे 4 मैच खेले है जिसमें से 3 मैचों मे जीत हासिल की है। लखनऊ की टीम ने इस सीजन में शानदार आगाज के साथ दमदार दावेदारी पेश की है।  

दिल्ली के दिलेरों को दिखाना होगा दम  

लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब करो या मरो का समय आ गया है। दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत को पता है कि यहा से परिणाम प्रतिकूल होते है,तो वापसी करना मुश्किल ही नामुमकिन हो जाएगा। आज लखनऊ के खिलाफ दिल्ली के दिलेरो को दम दिखाना ही सबसे बड़ा दबाव होगा।  

IPL-सीजन मे हैड टू हैड 

अभी तक IPL सीजन मे दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंटस के मध्य हैड टू हैड 3 मैच खेले गए है और तीनों ही मैच में लखनऊ की टीम ने जीतकर अपना दबदबा कायम रखा हैा दिल्ली के कप्तान और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के बीच टक्कर इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण होगी।  मैदान पर दिल्ली के खिलाफ जीत का चौका लगाने के इरादे से होम ग्राउंड पर उतरेगी राहुल की सेना तो वहीं लखनऊ के खिलाफ पहली जीत की तलाश मे उतरेंगे दिल्ली के दिलेरे।  

यह भी पढ़े-  IPL मुंबई ने बेंगलुरू को सात विकेट से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *