Aayudh

Categories

मध्यप्रदेश के विदिशा में फिर एक बार गौ-तस्करी का मामला

गौ-तस्करी

सागर हाइवे रोड पर खड़े लावारिस ट्रक में मिली लगभग 50 से अधिक गाय,मामला विदिशा के सागर बाईपास से सामने आया हैं जहां पर पुलिस ने रोड किनारे खड़े लावारिस हालात में ट्रक की तलाशी ली तो वहां गौ-तस्करी का मामला सामने आया । गायों से भरे ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले, गौशाला पहुचाया ।

जिले में लगातर बढ़ रही गौ-तस्करी

बता दें कि विदिशा में कुछ दिन पहले ही गौ-तस्करी के मामले की जानकारी लगते ही गायों से भरा ट्रक जब्त किया गया था, ऐसी ही घटना फिर एक बार बुधवार के दिन सामने आई हैं । विदिशा सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि मिर्जापुर के पास में त्रिपाल से ढका एक ट्रक काफी समय से खड़ा है, पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तो देखा कि ट्रक में गाय भरी हुई थी, जिसमें से अधिकतर गाय अपने प्राण गवां चुकी थी । गौ-तस्करी की जानकारी लगने के बाद कुछ हिन्दु संगठनवादी और गौ-सेवक भी मौके पर पहुच गए । गायों से भरे ट्रक को टोचन कर पुलिस और मौजूद लोगो ने विट्ठल नगर स्थित गौशाला पहुंचाया, जहां चोटिल गायों का प्राथमिक उपचार शुरू किया ।

हिन्दुवादी संगठन के सदस्यों ने की गौ-तस्करों के खिला़फ बड़ी कार्यवाही की मांग

हिंदुवादी संगठन के सदस्यों का कहना हैं कि आए दिन गौ-तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पिछले दो महीने में यह तीसरी घटना सामने आई हैं। वहीं पुलिस पर तंज कसते हुए कहां कि पुलिस ने ट्रक जब्त किया जिसमें 30 से 40 गायों की मौत हो गई है। पुलिस ने अभी तक किसी भी मामले में ड्राइवर और क्लीनर पर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की हैं । हर बार कार्यवाही के नाम पर पुलिस ट्रक जब्त करती है, ड्राइवर और क्लीनर भाग जाते हैं, हर बार ऐसा ही क्यों होता है ।


सिविल लाईन थाना टीआई शाहबाज खान ने बताया कि मिर्जापुर रोड पर अज्ञात ट्रक की जानकारी मिली थी, मौके पर जाकर देखा तो ट्रक गायों से भरा था, ट्रक खराब होने की वजह से ड्राइवर और क्लीनर ट्रक को वहीं छोड़ कर भाग गए । गायों को गौशाला पहुचाकर उपचार किया जा रहा है और ट्रक को जब्त कर लिया है ।

यह भी पढ़े-CAA हुआ लागू, क्या होंगे परिवर्तन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *