Aayudh

Categories

बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जो असर क्रिमिनल्स और क्राइम पर आधारित है

बॉलीवुड

बॉलीवुड में आपने कई सारी फिल्में देखी होंगी जो किसी असर घटना पर बनी होंगी। आज कल तो बॉलीवुड के पास कोई अपनी कहानी या राईटर ही नहीं रह गया है जो खुद के विचारों से फिल्म की स्क्रिप्ट लिखे आजकल के डायरेक्याटर तो किसी साउथ की फिल्मों को कॉपी कर रहे हैं या हिन्दू धर्म की कथाओं पर फिल्म बना रहे हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्में बताएंगे तो असल जिंदगी के क्रिमिनल्स और क्राइम पर आधारित हैं।

नम्बर एक- साल 2016 में रिलीज हुआ नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी स्टारर फिल्म रमन राघव 2.0 1960 के दसक में पुलिस फोर्स के लिए सिर दर्द बने एक सीरियल किलर की कहानी है। ये सीरियल किलर मुंबई में लोगों के सर पर रॉड से वार कर उन्हे मौत के घाट उतार देता था। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद रमन ने बताया की उसने 41 लोगों की जान ली है। जिसके बाद उसे फासी की सजा सुनाई गई लेकिन रमन की मानसिक स्थिती ठीक ना होने के कारण बाद में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई।

नम्बर दो- 7 जुलाई 2011 को रिलीज हुई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका एक जेसिका दिल्ली की एक मॉडल लड़की जेसिका लाल की हत्या पर आधारित है। इस फिल्म में एक अमीर राजनेता का बेटा, दिल्ली की मॉडल, जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या इस लिए कर देता है क्योंकि जेसिका पार्टी में उसे डिंक देने से मना कर देती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि जेसिका को कैसे न्याय मिलता है।

नम्बर तीन- शाहीद हंसल मेहता के निर्देशन में फिल्म शाहीद में राजकुमार राव लिड रोल में थे। ये फिल्म मानवआधिकार कार्यकर्ता और वकील शाहिद आज़मी पर बनाई गई थी। शाहिद आज़मी की 2010 में हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को नेशनल अवार्ड भी मिला था।

ये भी पढ़ें- हिंद महासागर में करोड़ों साल पहले से मौजूद था पाताल का रास्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *