Aayudh

हल्द्वानी में हैदराबाद के एक शख्स ने बांटी नोटों की गड्डियां,वीडियो वायरल

हल्द्वानी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के दौरान कुछ लोगों की मौत हुई औक कई लोग घयल हुए थे। इस क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई इस हिंसा के बाद से कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब इस क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रही है जिस में एक शख्स लोगों को घर घर जाकर नोटों की गड्डी बांट रहा है।

हल्द्वानी में बांटी नोटों की गड्डियां

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते कुछ दिन पहले हुई हिंसा में कई लोग प्रभावित हुए थे। क्षेत्र के ऐसे लोगों की मदद के लिए अचानक से हैदराबाद का एक मसीहा आ गया। ये मसीहा हाथों में पैसों से भरा बैग लेकर चलता है और लोगों के घर जा जाकर उन्हें नोटों की गड्डी बांटने लगता है। लेकिन आखिर कौन है ये युवक और इस के पास कहां से आए इतने पैसे।

नोट बांटने वालों का वीडियो वायरल

नोट बांटने वाली इस वायरल वीडियो की नैनीताल पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो सलमान खान एचवायसी नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि वीडियो में नोट बांटने वाले युवक का नाम ही सलमान है याथ ही यह युवक हैदराबाद का रहने वाला है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण का कहना है कि क्षेत्र के लोगों ने बताया कि हैदराबाद के किसी एनजीओ ने लोगों को पैसे बांटे फिल्हाल पुलिस जांच कर रही है कि ये पैसे कहां से आए और कौन लाया।

यह भी पढ़ें- कमलेश्वर डोडियार पर लगे घूस लेने के आरोप,पहले रेप केस में जा चुके हैं जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *