Aayudh

घर में अकेली महिला की हत्या

महिला की हत्या

भोपाल के कमला नगर इलाके में घर पर अकेली महिला की हत्या कर दी गई । उसके चेहरे , सिर पर गंभीर चोट लगी है । घटना कि जानकारी तब लगी जब गुरूवार सुबह 6 बजे बेटा पार्टी से घर वापिस लौटा और देखा कि माँ खून से लत-पथ जमींन पर पड़ी है । पुलिस बेटा सहित दो अन्य से पूछताछ कर रही हैं । महिला की हत्या में किसी करीबी पर संदेह हैं ।

पुलिस के मुताबिक ,महिला की हत्या की दास्तां

पुलिस के मुताबिक शबरी नगर मल्टी निवासी 42 वर्षीय नंदा मौरे पति सुनील मौरे दूसरों के घऱ में घरेलू काम करती थी । पति सुनील दुर्ग, छत्तीसगढ़ में महिला बाल विभाग में पदस्थ अपनी माँ के घर गए हुए हैं। घर पर नंदा और बेटा रौनक था। बुधवार रात 11 बजे रौनक दोस्त की पार्टी में चला गया । सुबह घर पहुंचा तो उसने पुलिस को फोन कर बताया कि घर का दरबाजा खुला मिला और अंदर जाकर कमरे में देखा तो माँ खून से लतपथ पड़ी हुई थी । वह तुरंत माँ को पड़ौसियों की मदद से अस्पताल लेकर गया । जहां डॉक्टर ने चैक करते ही मृत घोषित कर दिया ।

बेटे सहित तीन संदिग्धों पर संदेह

रौनक ने पुलिस को मां की घर में पड़ी खून से लतपथ होने की सूचनी नहीं दी थी, वह सीधे अस्पताल ले गया था। पुलिस बेटे समेत तीन संदिग्धों से कर रही है पूछताछ । नंदा के सिर,चेहरे के साथ गले पर भी चोट है, पुलिस का मानना है कि कातिल से बचने के लिए नंदा ने काफी फाइट की है जो दीवार पर खून के निशानों से अंदाजा लगाया जा रहा हैं। कातिल ने हत्या के पहले नंदा के साथ मारपीट की है बाद में किसी वजनी हथियार से उस पर हमला किया हैं। नंदा की हत्या करने वाला कोई करीबी ही हैं।इसकी वजह यह भी है कि उस रात पड़ौसियों ने भी 11 बजे तक किसी को उसके घऱ आते नहीं देखा और ना ही कोई हलचल या चीख-पुकार सुनाई पड़ी ।

यह भी पढ़े-रिश्तेदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *