Aayudh

UAE : यूएई में हो रहे मंदिर उद्घाटन पर कट्टरपंथियों ने उगला ज़हर

UAE

भारत के अयोध्या स्थित राम मंदिर के बाद अब मुस्लिम देश यूएई (UAE) में एक भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 27 एकड़ में फैले इस मंदिर का उद्घाटन करने पीएम मोदी को अमंत्रण दिया गया है। यूएई की राजधानी अबूधाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ है। इस खबर को लेकर अब कट्टरपंथियों की प्रक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।

यूएई (UAE) में 27 एकड़ जमीन पर बना मंदिर

यूएई में बनने वाले इस BAPS हिंदू मंदिर को 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। मंदिर का निर्माण साढ़े तेरह एकड़ की भूमि पर है और बाकी साढ़े तेरह एकड़ भूमि पर मंदिर के लिए पार्किंग का इंतजाम है। यह भूमि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा दान की गई थी। जिस पर BAPS स्वामीनारायण संस्थान द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया।

पीएम मोदी करेंगे यूएई (UAE) का दौरा

मंदिर का उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा। इससे जुड़ी जानकारी पीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है कि वह अगले दो दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसके लिए वह यूएई और कतर का दौरा करेंगे। वह आगे कहते हैं कि इससे इन देशों के भारत के साथ दि्वपक्षीय संबंध गहरे होंगे।

कट्टरपंथियों ने साधा निशाना

यूएई में हिंदू मंदिर बनने को लेकर लोगों के कई तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं। एक ओर जहां यूएई के राजदूत अब्दुल नासिर अल शाही ने मंदिर उद्घाटन को यूएई के लिए खास मौका बताया है वहीं दूसरी ओर कट्टरपंथियों ने मुस्लिम राष्ट्र में मंदिर निर्माण पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि मुस्लिम देश में मूर्ति पूजा,मतलब क्या अरब भी हिंदूत्व को अपना सकता है। एक यूजर लिखता है कि इस्लामिक देश इस तरह के इवेंट को क्यों मना रहे हैं। एक अन्य यूजर लिखता है कि वह आपकी मस्जिद तोड़ रहे हैं आप उनके लिए मंदिर बनवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारत के पीएम UAE में करेंगे पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *