Aayudh

Categories

मध्य प्रदेश में भी किसान-आंदोलन को लेकर पुलिस सख़्ती

किसान-आंदोलन

इंदौर के सांवेर मे किसान नेताओं की धरपकड़ और छापे की खबर सामने आई है। वही एक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया । 13 फरवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन में इंदौर से जुड़े संयुक्त किसान सम्मलित ना हो इसके लिए दो दिनों से पुलिस की धरपकड़ जारी है। दरअसल देशव्यापी किसान-आंदोलन में मध्यप्रदेश के अलग-अलग किसान संगठनों के किसान उसमें सहभागी न बने इसके लिए धरपकड़ की जी रही है।

सोमवार सुबह 11 बजे सांवेर थाने से तीन पुलिस कर्मी किसान नेता बब्लू जाधव के घर पहुँचे । पुलिस कर्मियों ने कहा कि टीआई साहब ने कुछ चर्चा के लिए बुलाया है,ऐसा कहकर गाड़ी में बैठाकर ले गए । जब वह काफी समय तक घऱ नहीं लौटे तो किसान साथियों ने जानकारी निकाली तो पता चला कि इसी कड़ी मे पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तथा भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेशाध्यक्ष बब्लू जाधव को गिरफ्तार कर लिया और बाद में एसडीएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।


संयुक्त मोर्चा के नेता रामस्वरूप मंत्री के उषा नगर निवास पर भी अन्नपूर्णा पुलिस कई बार पहुंची लेकिन वे नहीं मिले । उनकें दोंनो मोबाइल बंद हैं, पुलिस उन्हें पकड़ने की धरपकड़ में जुटी रही । एक अन्य किसान नेता शैलेंन्द्र पटेल के नैनोद स्थित निवास पर भी पुलिस पकड़ने पहुंची लेकिन वे नहीं मिले । इसी बीच अधिकतर किसान नेताओं ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। बताया जा रहा है कि अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा अलग-अलग जिलों मे हुए गिरफ्तार किसानों को लेकर इंदौर में अंदरूनी विरोध चल रहा है।

भोपाल में किसान-आंदोलन

वहीं दूसरा मामला भोपाल के स्टेशन से सामने आया है। जहां पर कर्नाटक के किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया । वह कर्नाटक एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे जब ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रूकी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और ट्रेन से नीचे उतार दिया । वहीं धारवाड़(कर्नाटक) के किसान नेता ने बताया हम कर्नाटक एक्सप्रेस से दिल्ली किसान-आंदोलन में सम्मलित होने जा रहे थे । भोपाल स्टेशन पर पुलिस ने हमें जाने से रोक दिया और 70 लोंगो सहित जबरदस्ती ट्रेन से उतार लिया ।

यह भी पढ़े-Aditya narayan: शो के दौरान सामने आया आदित्य नारायण का असली चेहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *