Aayudh

Categories

Aditya narayan: शो के दौरान सामने आया आदित्य नारायण का असली चेहरा

aditya narayan

मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya narayan) अक्सर अपने गुस्से के कारण चर्चा में बने रहते हैं। आदित्य नारायण को अपने गुस्से के कारण कई बार ट्रोल होना पड़ता है। हालही में एक कॉलिज प्रोग्राम के दौरान उन्होंने फिर कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई।

आदित्य नारायण (Aditya narayan) को आया गुस्सा

उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी एक अच्छे एंकर के साथ साथ एक अच्छे गायक के रूप में भी पहचान है। लेकिन आदित्य के गुस्सेल स्वभाव के कारण उन्हें कई बार फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हालही में आदित्य छत्तीसगढ़ के एक कॉलिज में प्रोग्राम अटेंड करने गए थे।प्रोग्राम शानदार तरीके से आगे बड़ रहा था पर अचानक ना जाने ऐसा क्या हुआ कि आदित्य ने एक छात्र के हाथ से फोन छीनकर फेंक दिया।

पहले भी झेल चुके हैं ट्रोलिंग

उनके ऐसे रवैये को देखकर हर कोई हैरान हो गया था। वहीं अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि आदित्य ने ऐसा क्यों किया। इस घटना को लेकर कोई फैन उन्हें अमीर बाप का बिगड़ी बेटा बता रहा है तो कोई उनके शो का बायकॉट करने की बात कर रहा है।एक बार जब इंडियन आइडल्स शो में वह मशहूर गायक किशोर कुमार के बेटे से उलझ गए थे। तब भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- farmer protest: किसान आंदोलन 2.0 के लिए तैयार है दिल्ली पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *