Aayudh

बॉलीवुड के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से मिलने अस्पताल पहुचे बीजेपी के नेता

दादा मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दादा मिथुन पिछले दिनों से कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हैं। एैसा कहा जा रहा है कि अभिनेता को अचानक सीने में तेज दर्द उठा और अजीब से बेचैनी महसूस होने लगी, जिसके बाद उनको फौरन कोलकाता के प्रइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें स्ट्रोक आया था। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। ये खबर सुनने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष कोलकाता के अस्पताल मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुचे थे। दिलीप से पहले एक्टर से मिलने अस्पताल पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार पहुचे थे। दोनों नेताओं के मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दादा मिथुन से मिलने दिलीप घोष

जब ये खबर सामने आई की एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तबियत खराब है तो उनसे मिलने कोलकाता के अस्पताल बीजेपी के नेता दिलीप घोष पहुचे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया ‘X’ प्लेटफॉर्म पर मुलाकात कि वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल के बेड पर दादा बैठे है। वीडियो में एक्टर को देखने के बाद ये साफ पता चल रहा है कि अब उनकी तबियत बिल्कुल ठिक है। दिलीप ने दादा से मुलाकात कर उनकी सेहत के बारे में पूछा और उनको गुलाब का फूल भी दिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनो एक दूसरे से बात करते हुए हस रहे हैं। दादा के फैंस उनको एैसे हसता हुआ देख काफी खुश हैं।

ये भी पढ़े- मौलाना तौकीर रज़ा: उत्तरप्रदेश में बवाल, यूपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *