Aayudh

Indore: रिटायर्ड फौजी ने गार्ड पर तानी रिवाल्वर, इस बात पर हुआ बवाल

Indore

इंदौर (Indore) नगर निगम ऑफिस में कार की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कार ड्राइवर ने नगर निगम के सुरक्षाकर्मी के ऊपर रिवाल्वर तान दी । निगम में विवाद की इस स्थिति का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया। वीडियो में रिटायर्ड फौजी कह रहा है कि अगर मुझे कोई आदमी मारने आएगा तो क्या मैं उसे छोड़ दूगा।

इंदौर (Indore) में दिखी गुंडागर्दी

विवाद के दौरान वहां पर खड़े लोग वीडियो बनाने लगे और विवाद का कारण जानने की कोशिश की  तो रिटायर्ड फौजी ने कहा ये मारने के लिए आएगा तो मैं क्या इसे ऐसे ही छोड़ दूगा । मौजूद  लोगो से भी कार ड्राइवर की बहस हुई,  सुरक्षाकर्मी पर पिस्टल तानने वाला रिटायर्ड फौजी है, वह नगर निगम में किसी व्यक्तिगत काम के संबंध में आया था । घटना सुबह 11 बजे की है। विवाद स्वास्थ्य  विभाग की पार्किंग में हुआ है। सुरक्षाकर्मी का कहना है कि जहां पर वह गाड़ी पार्क कर रहे थे वहां निगमायुक्त की कार खड़ी होती है। मौजूद सुरक्षाकर्मी  लक्ष्मण मोरे ने गा़ड़ी पार्क करने से मना किया, उसने कहा यहां गाड़ी पार्क मत करिए। यहां निगम की गाड़िया ख़ड़ी होती है, इसी बात को लेकर दोंनों के बीच बातचीत बड़ गई औऱ रिटायर्ड फौजी ने सुरक्षााकर्मी पर रिवाल्वर तान दी । 

अधिकारियों ने दी प्रतिक्रिया

एमजी रोड़ थाना प्रभारी विजयसिंह सिसोदियां ने बताया कि मामले में अभी एफआईआऱ दर्ज नहीं की गई। विवाद का जो वीडियो आया है, उसकी जांच की जा रही है।वही मामले मे मेयर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि पार्किंग की व्यवस्था बनी रहे  इसका का खास ख्याल रखा जाता है अगर सुरक्षा गार्ड के साथ बदसलूकी की गई है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मौलाना तौकीर रज़ा: उत्तरप्रदेश में बवाल, यूपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *