Aayudh

Categories

पीएम मोदी ने राज्यसभा के भाषण में मचा दी धूम, पढ़ी नेहरू की चिट्ठी

पीएम मोदी

आज प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में भाषण देते वक्त कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी के बड़े नेता और सांसद राहुल गांधी को स्टार्टअप कह दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भाषण के दौरान पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की एक चिट्ठी पढ़ी जिसने राज्यसभा में हंगामा मचा दिया। इस चिट्ठी में उन्होंने आरक्षण को लेकर बड़ी बात कह दी है।

पीएम मोदी ने राज्यसभा में मचा दी धूम

बुधवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी को युवराज कहकर सम्बोधित किया साथ ही उनकी तुलना स्टार्टअप से की। मोदी ने राज्यसभा में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की चिट्ठी भी पढ़कर सुनाई। इतना ही नहीं उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष खड़गे को भी तंज कंसा।

खड़गे के लम्बे भाषण पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के लिए कहा कि पार्टी ने युवराज को स्टार्टअप के तौर पर पेश किया था। लेकिन वह तो नॉन स्टार्टर निकला, ना ही वह लिफ्ट हुआ और ना ही लॉन्च। इसके साथ ही उन्होंने खड़गे के लम्बे भाषण पर कहा कि मैं तो ये नहीं समझ पा रहा हूं कि इनको इतना बोलने की इजाजत कौन देता है फिर समझ आया कि आज वो दो कॉमांडर नहीं हैं जो हमेशा साथ रहते हैं।

पीएम मोदी ने नेहरू की चिट्ठी पढ़कर सुनाई

पीएम मोदी ने राज्यसभा के भाषण के दौरान भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की लिखी एक चिट्ठी पढ़ी। वह बताते हैं कि यह चिट्ठी उस दौर के प्रधानमंत्री को लिखी गई थी। पीएम चिट्ठी पढ़ते हैं कि – मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और नौकरी में आरक्षण तो बिल्कुल नहीं। वह कहते हैं कि मैं किसी अकुशलता को बढ़ावा नहीं देता।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बरसे आफतों के बादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *