Aayudh

Categories

propose day पर कैसे कहें अपने मन की बात

propose day

वैलेंटाईन वीक की शरूआत हो चुकी है। इस हफ्ते में हर शख्स अपने साथी को अपना प्यार दर्शाता है। इस लव वीक का दूसरा दिन प्रपोज़ डे (propose day) होता है। इस दिन प्रेमी ,प्रेमिका एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं। अगर आप इस प्रपेज़ डे किसी खास को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो अपनाएं ये शानदार तरीके जिनकी मदद से आप बिना डरे अपने दिल की बात अपने साथी से कह सकेंगे।

propose day पर कहें रोमेंटिक शायरी

जब भी प्यार की बात आती है तो शेरों शायरी की बातें भी होने लगती हैं। इन शेरों शायरी की मदद से आप अपने मन की बात कह सकते हैं। अगर आप अपने प्रेमी के लिए प्यार भी शायरी पढ़ेंगे तो वह आपकी बात ज़रूर सुनेगा। लेकिन ध्यान रखें कि आपको ऐसी शायरी सुनानी है जो आपके प्रेमी ने कभी ना सुनी हो।

फिल्मी डायलोग का करें इस्तमाल

प्रपोज़ डे(propose day) पर आप अपने साथी को फिल्मी स्टाईल में भी प्रपोज़ कर सकते हैं। खासकर अगर आप किसी लड़की को अपने मन की बात बताना चाहते हैं तो किसी भी मश्हूर फिल्म का रोमेंटिक सा डायलोग लेकर आप अपने मन की बात उसके सामने रख सकते हैं। क्योंकि ज्यादातर लड़कियों को फिल्मी स्टाइल में प्रपोजल पसंद आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें- ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरों पर लगी मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *