Aayudh

फिल्म ‘फाइटर’ भारत ही नहीं पूरी दुनिया की टॉप फिल्मों में शामिल

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर'

ऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘फाइटर’ ने भारत के साथ ही वैश्विक बाजार में भी धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने पिछले वीकेंड विश्वभर की फिल्मों को पीछे छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। ‘पठान’ के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का नाम एक बार फिर से चर्चाओं में है।

फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर इसने दूसरे दिन से ऐसी रफ्तार पकड़ी कि इसका वीकेंड कलेक्शन बहुत दमदार हो गया। भारत में फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है। ऋतिक-दीपिका की फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बड़ी कमाई कर रही है। बीते वीकेंड में, इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बनने का दर्जा हासिल किया है।

वीकेंड की सबसे बड़ी फिल्म ‘फाइटर’

‘फाइटर’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ा है और यह बीते वीकेंड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। कॉमस्कोर के डेटा के अनुसार, फिल्म ‘फाइटर’ ने रविवार को इंटरनेशनल मार्किट से 25 मिलियन डॉलर से ज्यादा बिजनेस किया है, जिससे इसका वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 208 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। फिल्म ने ये शानदार आंकड़ा मात्र चार दिनों में पार कर लिया है।

फिल्म ‘फाइटर’ ने ऑडियांस को अपना दिवाना बनाया

फिल्म ‘फाइटर’ ने बीते वीकेंड में कई चर्चित हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़कर टॉप पर जगह बनाई है। इसने इंटरनेशनल ऑडियंस को भी अपना दिवाना बना लिया है। रोमांटिक-कॉमेडी ‘एनीवन बट यू’ (19 मिलियन डॉलर) और एक्शन स्टार जेसन स्टेथम से की ‘द बीकीपर’ (18 मिलियन डॉलर) से इतनी ज्यादा कमाई की है। बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित ‘फाइटर’ ऑडियंस को आपना दिवाना बना लिया है।

ये भी पढ़े- फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी 69वां से जुड़ी सारी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *