Aayudh

Categories

हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार प्रभु के चरणों में हुए सदा के लिए लीन

हनुमान

भले ही श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई हो, भले ही भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है और भले ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ पर अयोध्या के राम मंदिर में हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में खुशियाँ देश के कोने कोने में मनाई गई। कहीं सुंदरकाण्ड के पाठ हुए तो कहीं भजनों ने शहर गूँजे , कहीं मिठाईयाँ बाटी गई कहीं भव्य भंडारे हुए, कही रामायण का पाठ हुआ तो कही राम , लक्ष्मण, हनुमान बने पात्रों ने रामायण के प्रसंग पर अभिनय किया। ऐसे ही एक कार्यक्रम की वीडियो काफी वायरल हो रही है

राम के चरणों में हनुमान बने पात्र ने त्यागे प्राण

विडियो को वायरल होने की वजह पात्र का अभिनय नहीं है बल्कि उसके खुले भाग्य हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले एक व्यक्ति ने अपने प्रभु के चरणों में प्राण त्याग दिए। बतादें कि मामला हरियाणा के भिवानी का है जहाँ कलाकार हरीश कुमार जेई हनुमान जी का किरदार निभाते हुए भगवान राम के सामने एक भजन पर अपनी प्रस्तुती दे रहे थे। तभी अचानक से कलाकार राम के चरणों में गिर गये।

लोगों ने की कलाकार के भाग्य की सराहना

इसके बाद भीड़ को और श्रीराम का किरदार निभाने वाले कलाकार के लगा कि वह अभिनय कर रहे हैं। जिस के बाद भगवान राम ने कहा उठो हनुमान उठो , लेकिन हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार नहीं उठे उस समय तक भी लोग नहीं समझ सके कि कलाकार अपने प्राण त्याग चुके हैं। लेकिन जब कई प्रयासों के बाद भी हरीश ने आँखें नहीं खोली तो सभी लोग विस्मित हो गए कई उनकी ये हालत देख आश्चर्य में पड़ गए तो कुछ उनके भाग्य की सराहना करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।

हार्टअटैक से हुई हनुमान का किरदार निभाने वाले की मौत

वहीं सूचना के अनुसार पता चला है कि जब कलाकार को नज़दीकी  हॉस्पीटल पहुँचाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और मौत की वजह हार्टअटैक बताई। जिसके कारण वह मंच पर ही हनुमान जी के वेश में प्रभु श्रीराम के चरणों में सदा के लिए लीन हो गए।

यह भी पढ़ें- निमंत्रण मिलने के बाद भी अक्षय कुमार नहीं पहुँचे अयोध्या धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *