Aayudh

Categories

सेलीब्रिटी के बाद अब रेसलर्स भी कह रहे है अयोध्या जाने की बात

अयोध्या

22 जनवरी को हो रहे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़ी- बड़ी हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। पूरे भारत देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। लेकिन कुछ एैसे भी लोग हैं जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या नहीं जा रहे हैं। जिसे लेकर राजनीति कई मुद्दे उठ रहे हैं। भारत देश के जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली ने हाल ही में एक बयान दिया है। दरअसल खली शनिवार को कानपुर के एक प्रसिध्द रामलीला मंदिर से भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशाल शोभायात्रा निकाली गई थी।

इस यात्रा में खली को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस यात्रा में शामिल होकर खली काफी खुश नजर आ रहे थे। एक बड़ी जनसभा के सामने भाषण देते हुए खली ने कहा- 22 जनवरी के दिन के लिए अयोध्या से जिनको में आमंत्रित किया गया है वह जरूर अयोध्या जाए और जो नहीं जा पा रहे हैं वह किसी और दिन जाए। सभी को अयोध्या राम लला के दर्शन के लिए जाना चाहिए. मैं भी 22 जनवरी को नहीं जा पा रहा हूं। लेकिन मैं बाद में जरूर अयोध्या जाऊंगा।

ये भी पढ़े- बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर भी हुई मोदी जी की तारीफ में शामिल

इसी के साथ बोले मुझे इस शोभायात्रा में शामिल होकर बहुत खुशी मिली है। आपको बता दें ये शोभायात्रा रावतपुर के रामलीला मंदिर से कल्याणपुर के कई गलियों में पहुंची। इस यात्रा में रेसलर खली के साथ-साथ भाजपा के कई नेता भी शामिल थे। 22 जनवरी के दिन हो रहे प्राण प्रतिष्ठा की खुशी सभी भारतवासीयों में देखने को मिल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या के साथ ही कई जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे। कई सारे संगठनों, संस्थाओं और कंपनियों ने इस दिन के लिए कई स्पेशल कार्यक्रमों का इंतजाम किया है। इस दिन के लिए पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने भी किया बड़ा ऐलान किया है। 22 जनवरी के दिन पूरे भारतवर्ष में अपने सिनेमा स्क्रीन्स पर ‘ आजतक’ के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव स्क्रीनिंग करेगा।

ये भी देखें-Sania Mirza Divorce : Shoaib Malik ने की दूसरी शादी। Instagram Post से छलका पत्नी Sania का दर्द।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *