Aayudh

Categories

एक्टर संजय दत्त ने बिहार के गया में किया माता-पिता का पिंड दान

संजय दत्त

संजय दत्त हाल ही में बिहार के ‘गया’ गए थे और वहां अपने स्वर्गीय माता-पिता के पिंड दान कराए. पिंड दान करीने के बाद अपने माता-पिता की आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना भी की. इसी बीच मीडिया से बातचीत करते समय उन्होंने बताया कि वह अयोध्या के राम मंदिर भी जाना चाहते है. संजु, जो एक प्रमुख बॉलीवुड एक्टर हैं, और जाने-माने एक्टर सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय अक्सर ही चर्चा में रहते हैं.

ये भी पढ़े- शाहरूख खान ने कितनी मुश्किलों से बचाया था आर्यन को ड्रग केस से

गया से मुन्ना भाई की तस्वीरें आई हैं, जहां उन्हें सफेद धोती और कुर्ता पहने देखा जा सकता है. गले में गमछा डाले हुए, संजय दत्त पंडितों के साथ पूजा करते हुए नजर आए. इस दौरान, गया की फल्गु नदी, विष्णुपद मंदिर और अक्षय वट वृक्ष पर पिंड दान करने में उन्होंने दो घंटे बिताए. गुरुवार को पिंड दान करने के बाद, संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत में राम मंदिर जाने की इच्छा जताई.

अयोध्या जाने के बारे में मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं जाएंगे, जरूर जाएंगे.’ इसके साथ ही संजु ने ‘जय भोले’ और ‘जय श्री राम’ का नारा भी लगाया. उनकी फिल्म ‘द वर्जिन’ ट्री जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी भी होंगे. संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी वह, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे, जो 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़े- Shahrukh Khan ने बेटे Aryan Khan के बारे में पहली बार की बात। बताया कितना मुश्किल था ड्रग केस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *