Aayudh

Categories

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि हम कैसे करें अपनी कमियों को दूर

प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज को तो आप सब जानते ही होंगे। आजकल वह अपने विचारों के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बीते दिनों प्रेमानंद महाराज ने बताया था कि कैसे वह सब कुछ छोड़ भगवान की भक्ती में लीन हो गए थे। उनके जीवन से जुड़ी रोचक कहानियां सुन सब हैरान हो गए। एक बार फिर महाराज अपने कुछ खास विचारों के कारण सुर्खियों में बने हुए है। प्रेमामंद महाराज ने बताया कि अगर आप अपने अंदर की कमियों को बदलना चाहते है तो प्रवचन सुनकर नहीं, इस तरह से अपनी कमियां दूर करें।

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि, ‘आप खुद को ना तो प्रवचन देकर सुधार सकते है और ना ही प्रवचन सुनकर खुद की कमियां दूर कर सकते हैं। हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज का कहना है। अगर आप खुद को बदलना चाहते हैं या खुद की कमियों को खत्म करना चाहते हैं तो इन सबका एक ही उपाय है और वो है सच्चिदानंद भगवान का केवल नाम जपना। उनका कहना है कि अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में बदलाव हो तो आपको केवल सच्चिदानंद भगवान का नाम जपना होगा।

प्रेमानंद महाराज ने उदाहरण देते हुए बताया शास्त्रों का सार

इसके बाद महाराज ने बताया, हम सबको पता है कि ये नाम जपे बिना कोई भी कार्य पूर्ण होना संभव नहीं है। ये जानने के बाद भी नाम जाप किए बिना हम वो कार्य करते हैं क्योकिं हम सामर्थ्यहीन होते हैं। स्वामी प्रेमानंद का कहना हैं कि अंध- साधनों में वो बल नहीं है कि काम, आदि दोष विकारों को नष्ट कर सकें। भगवान नाम में ही एक मात्र यह शक्ति है। एक उदाहरण देते हुए महाराज ने बताया, जिस तरह दूध से दही, दही से मक्खन और मक्खन से घी बनता है, उसी तरह सब शास्त्रों का सार नाम जाप में है। पूरे मन और शांति से अगर आप केवल मात्र नाम जाप करते हैं तो आप अपने अंदर की कमियां दूर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- राम के योद्धा: कारसेवक ने बताया कि बाबरी विध्वंस के समय क्या थी स्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *