अभिनेता से राजनेता बने विजयकांत को कोरोना ने हमसे दूर कर दिया है। डीएमडीके प्रमुख विजयकांत कोरोना की चपेट में आ गए थे पहले उनका इलाज चैन्नई के मियोट अस्पताल में हुआ और उसके बाद आज उन्होंने तमिलनाडू में दम तोड़ दिया। बतादें कि वह एक अच्छे अभिनेता के साथ ही एक बड़े राजनेता भी थे।
ऐसा रहा विजयकांत का फिल्मी सफर
अभिनेता और राजनेता का पूरा नाम नारायणन विजयराज अलगारस्वामि था। विजयकांत साल 1980 औक 1990 के दशक के मशहूर उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया है विजयकांत एक मशहूर अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे निर्माता और निर्देशक भी रहे।उनकी साल 1991 में आई एक फिल्म कैप्टन प्रभाकरण के बाद से उनके फैंस में काफी उछाल आया था साथ ही इस फिल्म के क्रेज़ से ही उनके फैंस ने उन्हें कैप्टन नाम दिया था।
राजनीति में भी निभाई बड़ी भूमिका
अभिनेता साल 2011 से 2016 तक तमिलनाडू विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे थे। साथ ही वह फिलहाल तमिलनाडू विधानसभा में डीएमडीके के अध्यक्ष भी थे।बतादें कि नेता ने इस पार्टी का गठन साल 2005 में किया था और साल 2011 में उन्होंने जयललिता के साथ गठबंधन कर प्रदेश में 29 सीटें हासिल की बतादें कि इसके बाद राजनेता की पार्टी डीएमडीके प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी।
यह भी पढ़ें- शादीशुदा जिन्दगी में नहीं चाहते दरार तो घर बैठे करें ये उपाय
राजनेता और अभिनेता ने अपने दोनों ही किरदारों को बखूबी निभाया था लेकिन आज वह कोरोना से जंग में नहीं जीत पाए और सांस लेने में तकलीफ होने का कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया और आज वह हमारे बीज नहीं रहे।
यह भी पढ़ें- आदिपुरूष के बाद अब हनुमान फिल्म पर हो सकता है विवाद