Aayudh

शादीशुदा जिन्दगी में नहीं चाहते दरार तो घर बैठे करें ये उपाय

पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का माना जाता है पर अगर वह सात मिनट भी एक दूसरे से प्यार से बात नहीं कर पाते और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगते हैं। यदि ऐसा ही कुछ हाल आपकी शादीशुदा जिंदगी का है तो इन उपायों को ज़रूर पढ़ें जिनके करने पर ना केवल आपका दांपत्य जीवन सुखद हो जाएगा बल्कि लड़ाई होने की संभावना भी कम होंगी।

भगवान शिव और माता पार्वती की करें पूजा

हिंदू धर्म में सुखी दांपत्य जीवन जीने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है साथ ही भगवान शिव के समक्ष शिव चालिसा का पाठ करते हुए, मन में अपनी इच्छा बोलनी चाहिए। माना जाता है कि जिस तरह शिव और शक्ति हमेशा प्रेम से साथ रहते हैं वैसे ही उनकी अराधना करने वाले मनुष्यों की भी शादीशुदा जिन्दगी खुशनुमा बन जाती है।

कुंडली में इस दोष के कारण होती है समस्या

ऐसे जोड़ों को अपने घर में उत्तर दिशा की ओर लक्ष्मीनारायण की तस्वीर लगानी चाहिए क्योंकि वह प्रेम का प्रतीक माने जाते हैं। बतादें कि दांपत्य जीवन में समस्या आने का कारण कुंडली में मौजूद अशुभ बृहस्पति को माना जाता है ऐसा होने पर आपकी अपने जीवनसाथी के समबंध मधुर नहीं होते।

श्री लक्ष्मीनारायण को समर्पित करें हल्दी गाँठ

अपने सम्बंध में मिठास घोलने के लिए पहले हल्दी की सात गांठ लें और उन गाठों को एक पीले धागे में बाँधे जिसके बाद उसे भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण के सामने अपने दाँए हाथ से रखे और 7 या इक्कीस बार ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः  इस मंत्र को पढ़े। इस विधि के बाद उन गाठों को भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में ले जाकर रख दें।

यह भी पढ़ें- नए साल (NEW YEAR) पर अब लोग नहीं कर सकेंगे आवारा गर्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *