Aayudh

राजस्थान में कल शपथ समारोह, इन दिग्गजों के आने की संभावना

हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों ( मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में प्रचंड जीत हासिल की थी। बीते दिन एमपी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों की शपथ समारोह का आयोजन हुआ। जिसके बाद सवैंधानिक तौर पर दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बन गई है लेकिन राजस्थान में अभी शपथ समारोह का आयोजन नहीं हुआ है।

भाजपा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 15 दिसंबर को राजधानी जयपुर में शपथ समारोह का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे तय किया गया है. पार्टी केआलाकमा ने राजस्थान में नए सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा को चुना है, जो 15 दिसंबर को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

शपथ समारोह में शामिल होंगे ये दिग्गज

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की संभावना है। बीते दिन एमपी और सीजी के मुख्यमंत्रियों के शपथ समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और महाराष्ट्र के मुखिया एकनाथ शिंदे जैसे तमाम दिग्गज शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि ये सभी दिग्गज एक बार फिर राजस्थान के सीएम शपथ समारोह में भाग ले सकते हैं।

हर पांच सालों में बदलती रही है राजस्थान की सरकार

राजस्थान में हर पांच साल बाद सरकार बदलने परंपरा रही है, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. करीब 27 सालों से राजस्थान में सरकार बदलती रही है। कोई भी पार्टी सरकार में रहते हुए दुबारा प्रदेश की सत्ता में चुनकर नहीं आई है। साल 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से दूर करके प्रदेश की कमान अपने हाथ में ले लिया था। वहीं परंपरा बरकरार रखते हुए इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से दूर करके बीजेपी को प्रदेश की कमान सौंप दी।

बीजेपी की प्रचंड जीत

बीते चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें ही आई थी। जबकि बसपा को 2 और भारतीय आदिवासी पार्टी को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

यह भी पढ़ें- अयोध्या के श्रीराम मंदिर में कौन बनेगा मुख्य पुजारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *