मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान के सीएम फेस का ऐलान हो गया है। प्रदेश के अगले मुखिया के तौर पर भजनलाल शर्मा को चुन लिया गया है। जी हाँ भजनलाल शर्मा हैं प्रदेश के नए मुख्य मंत्री। बतादें कि भजनलाल को पहली बार के विधायक हैं लेकिन पार्टी उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें ताज पहनाया है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी ने सभी को चौका कर रख दिया है। इस बार भजनलाल शर्मा को मुख्य मंत्री बनने का मौका मिला है। भाजपा ने इस बार अपने जीते तीनों राज्यों में पुराने और अनुभवी नेताओं को साईड कर नए चेहरों को मौका दिया हैं। लगातार दो बार सीएम रही बसुंधरा राजे सिंधिया के हात से कमान अब शर्मा के हाथ दे दी गई हैं। इस तरह भाजपा ने प्रदेश के सामान्य वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें- कैसे रहेंगे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दो राजा