मध्य प्रदेश में लम्बे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म हो गया है । जीत के 9 दिन बात भाजपा ने मोहन यादव को प्रदेस का मुख्य मंत्री बनाया । वहीं लगातार शिवराज सिंह चौहान को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे वह बिल्कुल सही साबित हुए। मोहन यादव की शपथ से पहले अब शिवराज सिंह चौहान ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।
शिवराज सिंह ने दे दिया इस्तीफा
बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान अब पूर्व सीएम कहलाएंगे जी हां शिवराज सिंह चौहान ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दा दिया है।लगातार चार बार मुख्य मंत्री बनने का बाद अब शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद को अल्विदा कह दिया है।उनकी जगह अब मोहन सिंह यादव को सीएम की शपथ दिलाई जाएगी।
मोहन यादव लेंगे सीएम पद की शपथ
प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश के मुख्य मंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। जीत के 9 बाद राय मशवरा कर पार्टी ने तीन पर्यवेक्षकों की मदद से प्रदेश के मुखिया के तौर पर डॉ मोहन सिंह यादव को चुना है। उप मुख्य मंत्री के तौर पर जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला का नाम चुना गया है।
यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव