Aayudh

Categories

10 तारीख को होगा ऐलान कि किसके हाथ होगी किस प्रदेश की कमान : सीएम फेस

आपको बता दें कि भाजपा की आज हुई बैठक में पार्टी के आलाकमान मोदी जी और अमित शाह के साथ- साथ बीजेपी के एैसे नेता शामिल हुए जो मध्य प्रदेश में सीएम फेस की रेस में शामिल है.जिसमें दो घंटे तक मोदी जी ने अमित शाह से बात की.अब देखना ये है कि दिल्ली में हो रही इस बड़ी बैठक के बाद सीएम का चेहरा सामने आएगा या नहीं.

शिवराज नहीं तो कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुखिया

वर्तमान सीएम शिवराज बिल्कुल निश्चिंत है. शिवराज सिंह चौहान लोकसभा के चुनाव की तैयारी में लगे हुए है. गुरूवार को शिवराज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अपनी लाड़ली बहनो से मिलने भी गए थे. शिवराज के सीएम बनने में सबसे बड़ी अरचन प्रह्लाद पटेल ला रहे है प्रह्लाद ने अपने केंद्रिय पद से इस्तिफा दे दिया है.

इसके बाद नरेंद्र  सिंह तोंमर ने भी अपने कृषी मंत्री के पद से इस्तिफा दे दिया है. अगर बात करें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तो वैसे तो उन्होंने खुद को सीएम की रेस से बाहर बताया है लेकिन आज की बैठक के बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले. इस मुलाकात के बाद सिंधिया को लेकर भी सस्पेंस बढ़ गया है.

भाजपा के जीते राज्यों में कौन तय करेगा सीएम फेस

भाजपा ने तीनों राज्यों में एक बड़ी जीत हासिल की है. अब देखना ये है, कि इन तीनों राज्यो में किसके नाम का कमल खिलेगा.इसी बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों के पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.

पार्टी के आलाकमान का कहना है कि अब आने वाली 10 तारिख को केन्द्रीय पर्यवेक्षक ही तय करेंगे की मध्यप्रदेश, राजस्थान,  छत्तीसगढ़ के अगले सीएम कौन होंगे.

यह भी पढ़ें- मां सीता ने पहली बार इस घाट पर किया था छठ का व्रत , तबसे शुरू हुआ यह महापर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *