Aayudh

कहीं चली तलवारें,तो कहीं हुई फायरिंग ,एमपी चुनाव में जमकर हुई हिंसा

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कल 17 नवंबर को जमकर वोटिंग हुई। वहीं कई जिलों में वोट फीसद के सालों पुराने रिकॉर्ड भी टूटे। इस बीच मतदान के दौरान बड़े स्तर पर हिंसा की घटनाएं भी देखने को मिली। कहीं तलवारें चलीं तो कहीं मतदान केंद्रों पर पथराव हुआ। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए।

चुनाव में जबलपुर से पूर्व बीजेपी प्रत्याशी पर फायरिंग

चुनावों की वोटिंग के दौरान विवाद शुरू हुआ और अब तक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जबलपुर से बलवा से पूर्व के बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर को गोली मारने की खबर सामने आई है। इस घटना में सोनकर बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है।

मुरैना और भिंड में हुई हिंसा

चुनाव मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर पथराव हुआ है। जिसमें मुरैना का दिमनी और भिंड का मनहद गांव शामिल है। बता दें , इस हिंसा में कई लोग घायल हुए। इस दौरान भिंड में तो भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला को ही चोट आ गई।

चुनाव मतदान के दौरान महू में चली तलवारें

मतदान प्रक्रिया के बीच महू में हिंसा भड़क गई। जिसमें तलवारबाजी की घटना देखने को मिली। इस घटना में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

मेहगांव में गोलीबारी में भाजपा उम्मीदवार घायल

भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों ने भाजपा उम्मीदवार राकेश शुक्ला पर गोली चला दी। घटना में एक आप समर्थक भी घायल हो गया। हालाँकि पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

दिमनी में पथराव और गोलीबारी

मुरैना के दिमनी में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर भारी हिंसा की बात सामने आई। यहां मतदान के दौरान पथराव और गोलीबारी हुई।हालाँकि ,घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़े -बांस के सूप के बिना क्यों अधूरी होती है छठ पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *