Aayudh

Categories

किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है साल 2024

हमारी सनातन संस्कृति में हमेशा से ही गृहों नक्षत्रों का विशेष महत्व रहा है, गृहों की चाल से हम आने वाले समय का अंदाज़ा लगा पाते हैं। साल 2023 का अंतिम दौर चल रहा है और 2024 की शुरुआत में बहुत कम समय है। साल 2024 में कौन से गृह अपनी दिशा बदलने वाले हैं और किन राशियों पर प्रभाव डालेंगे यह सारी बातें हम जानेंगे इस आर्टिकल से।

साल 2024 में गृहों की दशा बदलने से कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।बतादें कि नए साल में शनि अपने स्थान पर ही रहेंग। फिल्हाल शनि कुंभ राशि में हैं और आने वाले साल में भी रहेंगे।शनि इस समय मार्गी चल रहे हैं।वहीं साल 2024 में गुरु मेष राशी से वृषभ राशी में प्रवेश करने वाले हैं।साल में मई के महीने में गुरू वृषभ राशी में प्रस्थान करेंगे।

साल 2024 में किन राशियों पर पढ़ेगा प्रभाव

जैसा की हमने बताया कि साल के मई महीने में गुरू मेष राशी से वृषभ राशी में करेंगे, जिससे इस राशी के जातकों को बेहद फायदा मिलने वाला है। इस राशी के जातकों के सारे रुके हुए कार्य पूरे होने वाले हैं। साथ ही जातकों के लिए नौकरी में भी नए अवसर मिलने वाले हैं।

कुंभ राशी के लिए भी यह साल शुभ रहने वाला है। इस राशी के जातकों के लिए शनि शुभ फल देने वाले हैं। शनि की मौजूदगी आपके लिए नए अवसर खोलने वाली है।गुरू और शनि दोनों ही आपके भाग्य और सफलता को बढ़ाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- अनोखे मध्य प्रदेश में वर्षों से चलती आ रही है ये अनोखी परंपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *