Aayudh

पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीत ले तो सेमीफाइनल में होगा भारत से मुकाबला

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्रिकेट मैच काफी रोमांचक होता जाता है. सेमिफाइनल में तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहुच गई है. लेकिन चौथी टीम के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है. जब ऑस्ट्रलिया से अफगानिस्तान को हार मिली तो पाकिस्तान का दावा और मजबूत हो गया है.

7 नवंबर को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया टीम ने 91 रनों पर 7 विकेट गवा दिए जिसके बाद ये तय था कि कंगारू टीम मैच हार जाएगी. मगर कंगारू टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हार नही मानी और 128 बॉल पर 201 रनों की पारी खेल कर पुरी गेम ही बदल दी. पुरी सोशल मीडिया पर कंगारू टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की ही चर्चा हो रही है.

पाकिस्तानी फैन्स तो ये भी कह रहे हैं कि जीत के इतने करीब आकर अफगानिस्तान का हारना भी ‘कुदरत का निजाम’ ही है. अगर ये कुदरत का करिश्मा 9 नवंबर को बेंगलुरु में हो गया तो पाकिस्तानी टीम की दावेदारी मजबूत हो जाएगी. दरसल आज यानि 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला जाना है. लेकिन 9 नवंबर को बेंगलुरु में बारिश की संभावना 90 प्रतिशत तक है.

ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रूकता है या न्यूजीलैंड श्रीलंका से हारती है तो दोनों स्थिती में पाकिस्तान टीम का बड़ा फायदा होगा. जिसके बाद सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने- सामने नजर आएगी. यदि ऐसा होता है कि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों टीमें अपना-अपना आखिरी मैच जीट जाती है तो बात रनरेट पर आ जाएगी. जिसके बाद रनरेट में कीवी टीम आगे हो जाएगी और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंको से हराना पड़ेगा. इस स्थिती में पाकिस्तान को दुआ की ज्यादा जरूरत है.

ये भी पढ़े- एमपी की महाभारत में कौन पांडव , कौन कौरव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *