Aayudh

एमपी की महाभारत में कौन पांडव , कौन कौरव

मध्य प्रदेश में शुरू हुआ चुनावी महाभारत । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा को पांडव बताया तो वहीँ खरगे को कौरव की उपाधि दी जा रही है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं हो रही है।

एमपी चुनाव में शुरू हुई महाभारत

सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बड़वानी जिला पहुंचे, जहां उन्होंने पानसेमल विधानसभा और सेंधवा विधानसभा के ग्राम चाचरिया में बीजेपी प्रत्याशी श्याम बर्डे और अंतरसिंह आर्य के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे के पांडव वाले बयान पर पलटवार किया है।

सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने मान लिया है कि वह कौरव हैं, महाभारत में एक धृतराष्ट्र थे जो पुत्र के प्रेम में अंधे हो गए थे। लेकिन प्रदेश में दो धृतराष्ट्र है एक कमलनाथ एक दिग्विजय सिंह। दोनों अपने बेटे को स्थापित करने में लगे हैं, लेकिन मेरे प्रदेश के करोड़ों बेटा बेटी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दमोह जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा की कांग्रेस के राष्ट्रिय ध्यक्ष ने कहा की भाजपा में 5 पांडव हैं। हमें गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं।

आपको बता दें , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ,भाजपा में पांच पांडव हैं ED, CBI, इनकम टैक्स और ऊपर से चौहान और मोदी। ये पांडव अलग हैं। खरगे के पांडव वाले बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीती गर्मायी हुई है।

ये भी पढ़े -नीतीश कुमार ने विधानसभा में करदी सेक्स को लेकर ऐसी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *