Aayudh

उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री ने भरी एमपी में हुंकार

मध्य प्रदेश के इस चुनावी दौर में अब दलों के स्टार प्रचारकों की भी ऐंट्री हो गई है।प्रदेश में चुनावों को करीब आया देख सभी दलों ने अपने प्रचार प्रसार की रफ्तार बड़ा दी है।आज भारतीय जनता पार्टी के दो स्टार प्रचारकों ने की प्रदेश में शिरकत। उत्तर प्रदेश से योगी आदित्यनाथ और गुजरात से भूपेंद्र पटेल ने करा प्रदेश में दौरा।

उत्तर प्रदेश से योगी ने भरी हुंकार

आज उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री यागी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर विधानसभा में दौरा किया। योगी ने क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राज्य कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार के समर्थन में वोट की अपील की।योगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ही समस्या बता दिया।वह कहते हैं कि जनता को शिक्षा और संस्कार को चुनना है।

उत्तर प्रदेश , गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री ने की मोदी की जमकर तारीफ

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के अलावा गुजरात के मुख्य मंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी दौरा किया।पटेल ने रतलाम ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी मथुरा डामर के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया।इस दौरान पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी खूब तारीफ की।उन्होंने कहा कि मोदी ने पहले गुजरात को सुशासन  दिया और अब वह पूरे देश को सुशासन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के वाहन की दुर्घटना पर आया बड़ा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *