कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए I.N.D.I.A. एलाइंस बनाया है। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं , मध्य प्रदेश चुनाव में I.N.D.I.A. एलाइंस में शामिल दल में से कुछ ने अपने उम्मीदवार उतारे है। साथ ही कांग्रेस के विरोध में बयानबाज़ी करते नज़र आ रहे है। जिससे ऐसे कयास लगाए जा रहे की I.N.D.I.A. एलाइंस लोकसभा तक टूट सकता है। इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने साफ कह दिया की “कांग्रेस को वोट मत देना।”
अखिलेश यादव ने कहा चालू पार्टी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा में सपा प्रत्याशी आर.आर बंसल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की , “कांग्रेस पार्टी बहुत चालू पार्टी है ,कांग्रेस को वोट मत देना। “
इसके साथ ही उन्होंने जाति जनगणना को लेकर कहा कि ,कांग्रेस वोटों के लिए जाति आधारित जनगणना चाहती है.”उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश में जातीय जनगणना को रोका और मंडल कमीशन की सिफारिश को रोक कर रखा।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है।चुनाव प्रचार का अंतिम समय चल रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एमपी में सक्रिय हो गए हैं और ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। अखिलेश लगातार कांग्रेस पार्टी पर बयानबाज़ी कर रहे है।आपको बता दें। समाजवादी पार्टी भी I.N.D.I.A. एलाइंस का हिस्सा है। ऐसे में अखिलेश की ऐसी बयानबाज़ी I.N.D.I.A. एलाइंस को कमज़ोर बनाती दिख रही। सपा ही नहीं आम आदमी पार्टी , जेडियू लगभग सभी अन्य दल कांग्रेस के खिलाफ दिख रहे है।कांग्रेस पार्टी की तरफ सभी के रुख को देखते हुए कयास लगाए जा रहे की लोकसभा चुनाव से पहले ही टूट सकता है।
ये भी पढ़े – पीसीसी चीफ की मौजूदगी में नाराज़ होकर मंच से उतरे कांग्रेसी नेता