Aayudh

मोदी सिखांएगे कार्यकर्ताओं को नवरात्री के व्रत करना, कैलाश विजयवर्गीय का बयान

मध्य प्रदेश में विधानसभा की चुनाव की तारीख करीब आ गई है. चुनाव के चलते हर कोई मध्य प्रदेश का दौरा कर रहा है. इसी बीच प्रचार प्रसार के लिए भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को रायसेन जिले के भोजपुर और उदयपुर के क्षेत्र में दौरे पर आए है. इस दौरे के दौरान विजयवर्गीय ने देश के प्रधान मंत्री की तुलना एक बब्बर शेर से कर दिए.

उन्होनें नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बोला, अगर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल तक देश के प्रधान मंत्री बने रहे तो पार्टी के नेताओं को नवरात्रि का व्रत रखना भी सिखा देंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कि राहुल गांधी हर समय भाषण देते थे कि मंदिर वही बनेगा, लेकिन तारीख तक नही बता पाए.

मोदी जी प्रधान मंत्री बनते ही तारीख ही नही मंदिर भी बनवा दिए. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी है. कांग्रेस वाले 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जरूर आए. आप सभी के पापों को भगवान राम माफ कर देंगे. इसी के साथ विजयवर्गी ने कांग्रेस के नेताओं को बोला कांग्रेस पार्टी के एैसे नेता है जो पाकिस्तान और हामास जैसे आतंकी देश का समर्थन करते है.

जनता ही बताएं कांग्रेस के नेता सत्ता में आने के बाद देश को किस दिशा में ले जाएंगे. एक पत्रकार भाई ने जब विजयवर्गीय से पुछा कि भाजपा पार्टी मध्य प्रदेश में इस बार किसे मुख्य मंत्री का पद देगी. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया जल्द ही विधायक दल की बैठक होगी जिसके बाद सीएम बनने वाले नेता का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़े- चुनाव के अंतिम दौर में बीजेपी – कांग्रेस नेता करेंगे ताबड़तोड़ दौरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *