Aayudh

Categories

चुनाव के अंतिम दौर में बीजेपी – कांग्रेस नेता करेंगे ताबड़तोड़ दौरे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब 14 दिन ही बचे है। प्रचार -प्रसार के आखिरी दिनों में सभी राजनितिक दल जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे है। जहाँ बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस सत्ता में आने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है। इसी के चलते आने वाले दिनों में प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे होंगे।

बीजेपी करेगी इतनी सभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में 8 दिनों में 14 सभाएं करेंगे साथ ही उनका एक रोड शो भी होगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी करेरा, पिछोर के बीच सभाएं करेंगे।वहीं ,एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान अगले 10 दिनों में 150 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज विंध्य दौरे पर पहुंचे। उन्होंने रीवा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चार जन सभाएं की साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक रोड शो भी किया। वहीं दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नीमच कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने पहुंचे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जनसभाओं को सम्बोधित किया।

कांग्रेस करेगी इतनी सभा

कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में लगभग 22 सभाएं करेगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नरेला में रोड शो करेंगे।वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 5 नंबर को इंदौर आएंगीं। वे विधानसभा-5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल का प्रचार करेंगीं। प्रचार के इस अंतिम दौर में कांग्रेस पार्टी एमपी को की जनता को साधने की पूरी कोशिश कर रही है जिसके लिए कुछ दिनों के अंतराल में ही खुद प्रियंका गाँधी जनसभाएं कर रही है।

बीजेपी – कांग्रेस किस पर पड़ेगा असर

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। जिससे पहले ही बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने बगावत की। हालाँकि , बगावत की होड़ में कांग्रेस पार्टी सबसे आगे रही और इस अंतिम समय में कई बड़े झटके लगे। साथ ही कमलनाथ , दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेताओं पर आरोप भी लगे। इसका सीधा असर चुनाव में कांग्रेस पार्टी पड़ सकता है।

ये भी पढ़े – महुआ मोईत्रा ने किया आचार समिति के सामने असंसदीय भाषा का प्रयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *